Shocking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक फैक्ट्री मालिक ने अपने दो कर्मचारियों के साथ नृशंसता की हदों को पार कर दिया. आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक को दोनों कर्मचारियों पर चोरी करने का शक था. इस शक के चलते उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दोनों कर्मचारियों को दरिंदगी के साथ टॉर्चर किया. आरोप है कि उसने दोनों कर्मचारियों को बिजली का करंट दिया. साथ ही उनके हाथों के नाखून उखाड़ दिए. हालांकि पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने एडवांस रकम मांगी थी, लेकिन मालिक ने देने से इंकार कर दिया. इस पर दोनों ने नौकरी छोड़कर जाने की बात कही तो उन पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उनके साथ यह दरिंदगी की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान के रहने वाले हैं दोनों पीड़ित
कोरबा पुलिस के मुताबिक, यह घटना सिविल लाइन थाना इलाके के खापराभट्टी में हुई है, जहां छोटू गुर्जर की आइसक्रीम फैक्ट्री चल रही है. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के निवासी अभिषेक भांबी और विनोद भांबी इस फैक्ट्री में वर्कर के तौर पर काम करने के लिए आए थे. दोनों को फैक्ट्री में एक कॉन्ट्रेक्टर के जरिये काम पर रखा गया था. इन दोनों के साथ ही फैक्ट्री मालिक छोटू गुर्जर ने दरिंदगी दिखाई है.

14 अप्रैल की है घटना, वीडियो वायरल होने पर खुला राज
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोप लगाया गया है कि 14 अप्रैल को छोटू गुर्जर और उनके साथी मुकेश शर्मा ने दोनों कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया. दोनों को नंगा कर दिया गया. इसके बाद उन्हें बिजली का करंट लगाया गया और उनके नाखून खींच लिए गए. इस टॉर्चर की वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि एक अर्द्धनग्न आदमी को पीटा जा रहा है और इलेक्ट्रिक शॉक दिए जा रहे हैं.

दोनों पीड़ित भागकर चले गए राजस्थान, वहां कराई FIR
दोनों पीड़ित किसी तरह फैक्ट्री मालिक की कैद से भागकर अपने घर भीलवाड़ा पहुंच गए. वहां उन्होंने गुलाबपुरा पुलिस थाने में अपने साथ हुई घटना की शिकायत दी. राजस्थान पुलिस ने 'Zero FIR' रजिस्टर्ड दर्ज करके उसे आगे कार्रवाई के लिए कोरबा पुलिस को भेज दिया. इस पर कोरबा पुलिस ने शुक्रवार को सिविल लाइन्स पुलिस थाने में गुर्जर और शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. 

20,000 रुपये एडवांस मांगा था पीड़ित ने
एक पीड़ित अभिषेक भांबी का कहना है कि उसने फैक्ट्री मालिक से अपने वाहन के इंस्टॉलेशन के लिए 20,000 रुपये का एडवांस मांगा था. मालिक के मान करने पर उसने नौकरी छोड़ने की बात कही. इसे लेकर उनमें बहस हो गई. इसके बाद ही दोनों कर्मचारियों पर फैक्ट्री मालिक और उसके दोस्त ने हमला किया. कोरबा के सिविल लाइन्स थाने के SHO प्रमोद दादसेना ने कहा कि फिलहाल जांच चल रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Chhattisgarh News ice factory owner give electric shock to worker pulled out nails tortured for alleged theft in Korba Chhattisgarh Read Shocking News
Short Title
नाखून खींचे, करंट लगाया, छत्तीसगढ़ में चोरी के शक में फैक्ट्री मालिक ने दिखाई वर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक की दरिंदगी का वीडियो भी वायरल हुआ है.
Caption

छत्तीसगढ़ के कोरबा में आइसक्रीम फैक्ट्री मालिक की दरिंदगी का वीडियो भी वायरल हुआ है.

Date updated
Date published
Home Title

नाखून खींचे, करंट लगाया, छत्तीसगढ़ में चोरी का आरोप लगाकर फैक्ट्री मालिक ने दिखाई वर्कर्स से दरिंदगी

Word Count
491
Author Type
Author