Delhi Crime: दिल्ली में कानून-व्यवस्था का खौफ खत्म होता जा रहा है. लगातार सरेआम गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. शनिवार को भी पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में खुलेआम सड़क पर गुंडागर्दी दिखाई गई. बाइकों पर सवार 8 लोगों के एक ग्रुप ने एक प्रॉपर्टी डीलर की कार में जमकर तोड़फोड़ की. फिर उसमें पेट्रोल छिड़ककर 6 बार आग लगाने की कोशिश की. हालांकि आग लगाने में वे सफल नहीं हुए. इसके बाद हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. आरोप है कि तोड़फोड़ कर रहे लोग प्रॉपर्टी डीलर पर अपने घर में सट्टेबाजी रैकेट संचालित करने का आरोप लगा रहे थे और 30 लाख रुपये बकाया होने की बात कर रहे थे. जाने से पहले उन्होंने कार पर एक नोट भी लिखकर छोड़ा है, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर को 30 लाख रुपये नहीं लौटाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
खाली पड़ी कार पर किया हमला
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के मयूर विहार पुलिस स्टेशन के त्रिलोकपुरी इलाके के ब्लॉक-31 में हुई है. शनिवार शाम 4 बजे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 8 लोग आए. उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर संजय की SUV गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जो उस समय खाली खड़ी हुई थी. हमलावरों ने उस गाड़ी की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और उसके अंदर पेट्रोल फेंककर कई बार आग लगाने की कोशिश की. आग नहीं लगने पर उनके फायरिंग करते हुए भागने की बात सामने आई है. पुलिस को मौके पर गोलियों के खोखे भी मिले हैं.
दो बोतल पेट्रोल लेकर आए थे हमलावर
चश्मदीदों का कहना है कि हमलावर अपने साथ दो बोतल पेट्रोल लेकर आए थे, जिसे पूरा ही उन्होंने कार के अंदर छिड़क दिया था. इसके बावजूद आग नहीं लगी. हवा में फायरिंग करते हुए भागने से पहले उन्होंने हिंदी में लिखा हुआ नोट छोड़ा, जिसमें लिखा,'संजय मेरे 30 लाख रुपये दे दे या अपने घर में सट्टेबाजी का बिजनेस बंद कर दे. मेरी जीती हुई रकम दे. तुमने अपने बेटे को मुझे धमकाने के लिए भेजा था, मैं जानता हूं कि तेरा बेटा गुंडों के कॉन्टेक्ट में है. यह जो भी तुम कर रहे हो, वो अच्छी बात नहीं है. मैं सबकुछ जानता हूं.'
पुलिस कर रही है संजय से पूछताछ
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने बताया कि संजय से पूछताछ की जा रही है और गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. फिलहाल कार पर फायर करने वालों की पहचान करने की कोशिश हो रही है. ADCP ईस्ट विनीत कुमार ने कहा,'हमें 3.45 बजे के करीब एक कार में आग लगा देने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई. ब्लॉक-31 की वायरलैस रोड पर हमें एक सफेद मैग्नाइट कार मिली है, जिसके शीशे टूटे हुए थे और उसे जलाने की कोशिश की गई है. मामले की जांच चल रही है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दिल्ली में इसी कार में तोड़फोड़ की कोशिश की गई है.
दिल्ली में सरेआम गुंडागर्दी, बाइकर्स ने कार में आग लगाने की कोशिश की, हवाई फायर किया, जाने पूरी बात