Delhi Crime: दिल्ली में एक हेड कॉन्सटेबल को कार रोकने का प्रयास करने पर चालक ने टक्कर मारकर बोनट पर टांग लिया. इसके बाद कार चालक पुलिस हेड कॉन्सटेबल को पूरे 7 किलोमीटर तक उसी हालत में घसीटता हुआ चला गया. उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके में भलस्वा लैंडफिल एरिया (Bhalswa Landfill) के करीब हुई इस घटना में आखिरकार कॉन्सटेबल ने एकतरफ कूदकर जान बचाई, जिसके बाद कार चालक फरार हो गया. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 22 अप्रैल की सुबह हुई इस घटना के आरोपी को कोलकाता से दबोच लिया गया है, जहां वह घटना को अंजाम देने के बाद फरार होकर छिप गया था. इस घटना में हेड कॉन्सटेबल को गंभीर चोट आई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
संदिग्ध कार देखकर किया था रोकने का प्रयास
एक सीनियर पुलिस अफसर के हवाले से PTI ने बताया कि 22 अप्रैल की सुबह हेड कॉन्सटेबल प्रवीण सूद और ASI नवीन की ड्यूटी आउटर नॉर्थ जोन PCR वैन पर थी. सुबह करीब 6.28 बजे भलस्वा लैंडफिल के करीब GTK बायपास के पास एक संदिग्ध सफेद कार को दोनों ने रोकने की कोशिश की. दोनों को उस कार से अवैध शराब की तस्करी किए जाने का शक था.
ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की
पुलिस अफसर के मुताबिक, दोनों ने जब ड्राइवर को कार से बाहर आने के लिए कहा तो उसने कार को भगाकर ले जाने की कोशिश की. कार को रोकने की कोशिश में हेड कॉन्सटेबल प्रवीण उसके सामने आ गया. ड्राइवर ने कार की सीधी टक्कर प्रवीण को मार दी, जिससे वह उछलकर बोनट पर जा गिरा. इसके बावजूद आरोपी ने कार को रोकने की बजाय और तेज गति से आजादपुर की तरफ भगाना शुरू कर दिया. प्रवीण ने बोनट में उंगलियां फंसाकर किसी तरह खुद को गिरने से बचाया.
कार धीमी होने पर मिला कूदने का मौका
करीब 7 किलोमीटर बाद प्रवीण को आजादपुर मंडी के करीब कार के धीमा होने पर मौका मिला और वो नीचे कूद गए, लेकिन उनका मोबाइल कार पर ही बोनट और विंडशील्ड के बीच में फंसा हुआ रह गया. प्रवीण को कूदने से बेहद चोट आई, लेकिन उन्होंने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति के फोन से PCR को अलर्ट किया. मौके पर पहुंची पीसीआर वैन ने उन्हें इलाज के लिए BJRM अस्पताल में भर्ती कराया. प्रवीण के हाथों की उंगलियों और बाएं पैर में गंभीर चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है.
3 दिन बाद मिली लोकेशन तो गिरफ्तार हुआ आरोपी
अफसर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस 22 अप्रैल से ही आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन उसने कार को एक जगह खड़ा किया और ट्रेन पकड़कर कोलकाता भाग गया. इस मामले में भलस्वा डेयरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी की पहचान कर्मवीर नाम के युवक के तौर पर हुई है. पहचान होने के बाद उसके कोलकाता में होने की सूचना मिली. इस पर दिल्ली पुलिस की एक टीम को कोलकाता भेजा गया, जिसने वहां जाकर उसे दबोच लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए दिल्ली लाया जा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दिल्ली में हेड कॉन्सटेबल को मारी टक्कर, फिर कार के बोनट पर टांगकर 7 किमी घसीटा