Delhi Rain Updates: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को गर्मी के तीखेपन में गुरुवार शाम को राहत की बारिश मिल गई है. पिछले कई दिन से 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहे तापमान के कारण हीटवेव से जूझ रहे दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश ने मौसम पलट दिया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में मौसम खुशगवार हो गया है और गर्मी में भी राहत मिली है. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने के आसार हैं, जिससे दिल्ली-NCR में रहने वालों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

बुधवार को रही थी इस सीजन की सबसे गर्म रात
दिल्ली-NCR में बारिश की बूंदों ने ये राहत इस सीजन की सबसे गर्म रात के बाद दी है. बुधवार रात को दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से करीब 6 डिग्री ज्यादा 25.9 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ था, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ऑफिशियल रिकॉर्ड के मुताबिक, पारे ने बुधवार को जब 25.6 का न्यूनतम स्तर पार किया था, तभी उसने पिछले तीन साल में अप्रैल माह का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 

दो साल से अप्रैल में 25 डिग्री से नीचे रहा है न्यूनतम तापमान
अप्रैल महीने में इस बार ही ज्यादा गर्मी पड़ रही है. पिछले दो साल से अप्रैल माह में राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहा है. साल 2023 के अप्रैल महीने में न्यूनतम तापमान का पीक 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि 2024 में यह मामूली सा बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. हालांकि इससे पहले साल 2022 के अप्रैल महीने में न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड तोड़े थे. उस समय न्यूनतम तापमन का पीक 26.2 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड हुआ था.

बारिश के बाद राहत को लेकर यह है IMD का अनुमान
गुरुवार शाम अचानक हुई बारिश के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. IMD का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहेगा. हालांकि IMD ने यह भी कहा है कि दिल्ली-NCR के अलग-अलग इलाकों में अलग तरह का मौसम रह सकता है. जहां कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी, वहीं कुछ इलाकों में रात के समय बेहद ज्यादा गर्मी का अनुभव हो सकता है. 

IMD कब घोषित करता है 'गर्म रात'
IMD ने यह भी बताया है कि 'गर्म रात' कब मानी जाती है. उसके मुताबिक, यदि रात के समय अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बना रहता है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा दर्ज होता है तो उसे 'गर्म रात' के तौर पर दर्ज किया जाता है. यदि रात के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहता है तो उसे 'बेहद गर्म रात' माना जाता है. इसे रेड लाइन के तौर पर देखा जाता है और राहत के उपाय चालू करने की सलाह दी जाती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Delhi Rain updates Delhi ncr weather sudden change with rain and dust storm temperature down in delhi noida gurugram ghaziabad faridabad read delhi weather News
Short Title
Delhi-NCR तड़प रही थी गर्मी में, अचानक आंधी-बारिश ने बदल दिया मौसम, जानें आगे क्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Rain: दिल्ली में अचानक मौसम पलटने के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है.
Caption

Delhi Rain: दिल्ली में अचानक मौसम पलटने के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है.

Date updated
Date published
Home Title

Delhi-NCR तड़प रही थी गर्मी में, अचानक आंधी-बारिश ने बदल दिया मौसम, जानें आगे क्या रहेगा हाल

Word Count
568
Author Type
Author