Fact Check: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' को लेकर एक बड़ा खुलासा होने का दावा किया जा रहा है. दावा है कि भारतीय वायुसेना ने 7 मई को आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते समय चीनी एयर डिफेंस सिस्टम (China Air Defense System) को ही हैक करके बायपास कर दिया था, जिससे पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) को भारतीय मिसाइलों की भनक तक नहीं लगी और महज 23 मिनट के अंदर आतंकी ठिकानों पर मौत का तांडव मच गया था. हालांकि DNA इस दावे की ऑफिशियल पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन के दौरान 7 मई को 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर और लश्कर-ए-ताइबा का मुरीदके स्थित मुख्यालय भी शामिल था. इस हमले में दुनिया भर में वांछित कई बड़े आतंकी मारे गए थे, जिनमें 1999 के कंधार विमान अपहरण कांड का मास्टरमाइंड भी शामिल था.

क्या दावा किया जा रहा है
सोशल मीडिया पर कई डिफेंस एक्सपर्ट ने दावा किया है कि भारत सरकार ने ताजा बयान में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी नई जानकारी दी है. इस जानकारी में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी इलाके में एयर स्ट्राइक्स को किसी भारतीय संपत्ति (पायलट से लेकर फाइटर जेट तक) को नुकसान हुए बिना अंजाम दिया गया है. यह हमारी सर्विलांस, प्लानिंग और डिलीवरी सिस्टम की उत्कृष्टता का नमूना रहा. इस दौरान आधुनिक स्वदेशी तकनीकों का उपयोग किया गया, जिनमें लॉन्ग रेंज ड्रोन्स से लेकर गाइडेड वैपन्स का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया गया. इसी दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को चीन से मिले एयर डिफेंस सिस्टम्स को बायपास और जाम कर दिया. इसके बाद महज 23 मिनट के अंदर पूरे मिशन को अंजाम दिया गया, जो भारत के टेक्नोलॉजिक्ल ऐज का बेहतरीन नमूना है.

चीन-तुर्की के पाकिस्तान को मदद करने के मिले ये भी सबूत
दावा किया जा रहा है कि भारत को चीन और तुर्की की तरफ से पाकिस्तान को मदद करने के सबूत भी मिले हैं. ये सबूत उन वैपन्स से मिले हैं, जिन्हें भारत ने अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी से न्यूट्रलाइज्ड किया है. इनमें चीन में बनी PL-15  मिसाइलों के टुकड़े, तुर्की में बने Yiha अनमैन्ड व्हीकल (UAV) के टुकड़े, लॉन्ग रेंज रॉकेट्स, क्वॉडकॉप्टर्स और कॉमर्शियल ड्रोन्स शामिल हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Fact Check India Pakistan War Operation Sindoor Updates Indian Air Force Revealed how all china air defense system bypass in pakistan to complete attack read all explained
Short Title
क्या Indian Air Force ने Operation Sindoor में जाम कर दिए थे चीनी एयर डिफेंस सिस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation Sindoor
Caption

Operation Sindoor

Date updated
Date published
Home Title

Fact Check: क्या Indian Air Force ने Operation Sindoor में जाम कर दिए थे चीनी एयर डिफेंस सिस्टम?

Word Count
429
Author Type
Author