Ghaziabad News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही देश के 3 और शहरों में हवाई जहाज से जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) तक जाने की जद्दोजहद नहीं करनी होगी. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से 1 मई से जयपुर, वाराणसी और पटना के लिए भी हवाई उड़ान शुरू हो जाएगी. एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) को इसकी अनुमति केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से मिल गई है. अनुमति मिलते ही कंपनी ने इन शहरों के लिए उड़ान की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इन शहरों के लिए उड़ान शुरू होने के साथ ही अब हिंडन एयरपोर्ट से कनेक्ट होने वाले शहरों की संख्या 15 हो जाएगी.
पहले से ही 12 शहरों के लिए उड़ान भर रहे हिंडन से विमान
हिंडन एयरपोर्ट भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का है, जिस पर छोटे विमानों की घरेलू उड़ान शुरू की गई है. पीएम मोदी (PM Modi) सरकार की 'उड़ान' योजना के तहत वायुसेना की सहमति से यहां से छोटे शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू कराई थीं. इसके तहत फिलहाल हिंडन एयरपोर्ट से 12 शहरों के लिए विमान उड़ान भर रहे हैं. इनमें से 7 शहरों के लिए कॉमर्शियल उड़ान मार्च महीने में ही शुरू हुई है, जबकि 5 शहरों के लिए उससे पहले ही उड़ान भर रही थी. अब वाराणसी, जयपुर और पटना का नाम भी इस लिस्ट में 1 मई से शामिल हो जाएगा. गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने मीडिया से बताया कि हिंडन एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के पहले शहर के तौर पर वाराणसी जुड़ेगा.
यह होगा फ्लाइट्स का शेड्यूल
- जयपुर के लिए 1 मई से सुबह 7.30 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 8.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा. यही विमान सुबह 9.25 बजे वापस जयपुर से वापस उड़ान भरेगा और 10.35 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
- वाराणसी से सुबह 11.05 बजे विमान उड़कर सुबह 11.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद दोपहर 1.35 बजे यह विमान वापस उड़ेगा और दोपहर 3.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा.
- पटना से सुबह विमान 11.50 बजे उड़ेगा और दोपहर 1.40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर उतर जाएगा. हिंडन से वापस यही विमान दोपहर 2.25 बजे उड़ान भरकर शाम 4.10 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस से भी कम होगा किराया
हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सफर के इस मजे की खास बात समय की बचत के साथ जेब को मिलने वाली राहत की भी होगी. हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरकर आप जहां महज 1 से डेढ़ घंटे के सफर में जयपुर, पटना या वाराणसी में उतर जाएंगे. वहीं इस सफर का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी प्रीमियर ट्रेन से भी कम होगा. वाराणसी के लिए 3400 रुपये, पटना के लिए 4,000 रुपये और जयपुर के लिए 2100 रुपये की शुरुआती टिकट रखी गई है.
हिंडन से इन शहरों के लिए पहले से मिल रही उड़ान
हिंडन एयरपोर्ट से पहले से ही मुंबई, गोवा, कोलकाता, जम्मू, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, चेन्नई, बठिंडा, लुधियाना, किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर के लिए विमान उड़ान भर रहे हैं. जम्मू जाने वाली फ्लाइट पिछले एक सप्ताह से कुछ तकनीकी समस्या के चलते उड़ान नहीं भर रही है. जल्द ही यहां से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और पुणे के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की प्लानिंग है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

खुशखबरी: अब 3 और शहरों के लिए गाजियाबाद से ही मिलेगी फ्लाइट, इस दिन से उड़ेगा विमान