Shocking News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. एक कैंसर मरीजने पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की और उसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. उसने ऐसा दुखद कदम उठाने का कारण भी आधा पेज लंबे सुसाइड नोट में बताया है, जिसमें उसने कहा है कि वह अपनी बीमारी के कारण फैमिली पर आर्थिक बोझ नहीं डालना चाहता. साथ ही उसने पत्नी को भी मारने का कारण बताया है, जिसमें लिखा है कि उन दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं. पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में अभी जांच जारी है.

मेरठ का रहने वाला था मृतक
यह दुखद हादसा नंदग्राम थाना क्षेत्र की राधा कुंज-2 कॉलोनी में हुआ है. मृत पुरुष की पहचान कुलदीप त्यागी के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से मेरठ जिले के बिजौली गांव के रहने वाले थे और यहां अपने परिवार के साथ रह रहे थे. कुलदीप रियल एस्टेट का काम कर रहे थे. कुलदीप त्यागी ने अपनी पत्नी निशु त्यागी की हत्या और अपनी सुसाइड अपनी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की है. कुलदीप ने पहले निशु को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुलदीप बेहद अच्छे मिजाज के व्यक्ति थे. ऐसे में उनके अचानक ऐसा कदम उठा लेने के कारण हर कोई हैरान है.

सुसाइड नोट में बताया है पूरा कारण
पुलिस को मौके पर आधे पेज का सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में कुलदीप त्यागी ने लिखा है कि उन्हें कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी अब तक उन्होंने अपने परिवार को नहीं दी है. वे नहीं चाहते कि इस गंभीर बीमारी का आर्थिक बोझ परिवार के ऊपर पड़े. इस कारण मैं यह कठोर कदम उठा रहा हूं. मैंने और निशु ने एक साथ जीने-मरने की कसम खाई थी. इस कारण पहले पत्नी की जान ली है. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद कुलदीप ने खुद भी सुसाइड कर ली. इस घटना के समय कुलदीप और निशु के दोनों बच्चे और कुलदीप के पिता भी घर में ही मौजूद थे. 

सुसाइड नोट के आधार पर ही जांच कर रही है पुलिस
एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुसाइड नोट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. फिलहाल मामला पत्नी की हत्या के बाद खुद सुसाइड करने का लग रहा है. बाकी जांच में जो सामने आएगा, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ghaziabad News Cancer Patient killed wife than dies himself by suicide in radha kunj ghaziabad uttar pradesh read shocking news
Short Title
Shocking News: साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, इसलिए कैंसर पेशेंट ने पहले पत्नी को
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Crime News
Date updated
Date published
Home Title

साथ जीने-मरने की खाई थी कसम, इसलिए कैंसर पेशेंट ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर कर ली सुसाइड

Word Count
435
Author Type
Author