Gujarat Bus Accident: गुजरात में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. राजकोट शहर में ड्राइवर के कंट्रोल खोने के कारण तेज गति से आ रही सिटी बस सीधे भीड़ के ऊपर चढ़ती चली गई, जिससे दर्जनों लोग कुचले गए. इस हिट एंड रन केस में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं. घायलों की सही संख्या अब तक पता नहीं लग सकी है. मौके पर जमा हुई भीड़ ने बस को घेरकर उसमें बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी. बस ड्राइवर की भी जमकर पिटाई की गई है. पुलिस ने किसी तरह हालात कंट्रोल किए हैं, लेकिन पूरे इलाके में अब तक तनाव बना हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
CCTV में कैद हो गया है पूरा हादसा
राजकोट नगर निगम (Rajkot Municipal Corporation) द्वारा चलाई जा रही सिटी बस से यह हादसा इंदिरा सर्किल जंक्शन पर हुआ, जिसे केकेवी चौक भी कहते हैं. पुलिस के मुताबिक, पूरी घटना सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि सिटी बस ड्राइवर बेहद तेजी से गाड़ी चलाते हुए सिग्नल पर पहुंचा, जहां उससे बस कंट्रोल नहीं हुई. इसके चलते बस कई टू-व्हीलर्स, कारों और पैदल चल रहे लोगों को कुचलती हुई चली गई. ड्राइवर ने कुछ दूर जाकर बस रोकी, लेकिन तब तक करीब दर्जन भर लोग कुचले जा चुके थे.
#Electric Bus runs over many motorists in #Rajkot
— Dave (Road Safety: City & Highways) (@motordave2) April 16, 2025
Was the Driver #Intoxicated/Inexperienced/Brake Failure?#Road Safety in #India looks like this with current DL & Enforcements!@ChristinMP_ @DriveSmart_IN @dabir @Nik_blr @skr77s @Lutapi_ @ameyapc
pic.twitter.com/OvcpZrRVtW
गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को जमकर धुना
गांधीग्राम पुलिस स्टेशन इलाके में हुई इस घटना के बाद लोग भड़क उठे और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ड्राइवर को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह धुना गया. DCP पूजा यादव के हवाले से ANI ने बताया है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. मृतकों के शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. ड्राइवर को भी भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया गया है. ड्राइवर भी भीड़ की मार से गंभीर रूप से घायल है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूजा यादव ने कहा कि अब तक मृतकों के परिजन नहीं पहुंचे हैं. उनका इंतजार किया जा रहा है.
#WATCH | Gujarat | 3 dead and several injured as speeding bus runs over them in Rajkot. People protest and vandalise the bus in outrage forcing police intervention. pic.twitter.com/D8nPaiAUGa
— ANI (@ANI) April 16, 2025
नगर निगम देगा मृतकों के परिजनों को मुआवजा
हादसे के बाद राजकोट नगर निगम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. नगर निगम ने कहा है कि हर मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. DCP (जोन-2) जगदीश भार्गव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को मृतकों की संख्या 4 बताई है, जिनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष हैं. उन्होंने इस हादसे में 2 महिलाओं और एक पुरुष के घायल होने की बात कही है. मृतकों की पहचान राजू गीडा, संगीता नेपाली, किरन कक्कड़ और चिन्मय भट्ट के तौर पर हुई है, जबकि घायलों में सूरज रावल, विशाल मकवाना और विराजबा खेचर शामिल हैं.
ड्राइवर के नशे में होने की भी होगी जांच
डीसीपी भार्गव ने बताया कि इस घटना का मुकदमा गांधीग्राम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. हादसे का कारण बनी सिटी बस को जब्त कर लिया गया है, जिसकी मैकेनिकल जांच करने के निर्देश RTO को दिए गए हैं. साथ ही ड्राइवर का भी ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है ताकि घटना के समय उसके नशे में होने या नहीं होने की पुष्टि हो सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Bus Accident के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसने बस में बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी. (फोटो- ANI)
राजकोट में बड़ा हादसा, भीड़ को हाई स्पीड सिटी बस ने कुचला, 3 की मौत, देखें Video