Gujarat Bus Accident: गुजरात में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. राजकोट शहर में ड्राइवर के कंट्रोल खोने के कारण तेज गति से आ रही सिटी बस सीधे भीड़ के ऊपर चढ़ती चली गई, जिससे दर्जनों लोग कुचले गए. इस हिट एंड रन केस में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हैं. घायलों की सही संख्या अब तक पता नहीं लग सकी है. मौके पर जमा हुई भीड़ ने बस को घेरकर उसमें बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी. बस ड्राइवर की भी जमकर पिटाई की गई है. पुलिस ने किसी तरह हालात कंट्रोल किए हैं, लेकिन पूरे इलाके में अब तक तनाव बना हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

CCTV में कैद हो गया है पूरा हादसा
राजकोट नगर निगम (Rajkot Municipal Corporation) द्वारा चलाई जा रही सिटी बस से यह हादसा इंदिरा सर्किल जंक्शन पर हुआ, जिसे केकेवी चौक भी कहते हैं. पुलिस के मुताबिक, पूरी घटना सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें दिख रहा है कि सिटी बस ड्राइवर बेहद तेजी से गाड़ी चलाते हुए सिग्नल पर पहुंचा, जहां उससे बस कंट्रोल नहीं हुई. इसके चलते बस कई टू-व्हीलर्स, कारों और पैदल चल रहे लोगों को कुचलती हुई चली गई. ड्राइवर ने कुछ दूर जाकर बस रोकी, लेकिन तब तक करीब दर्जन भर लोग कुचले जा चुके थे.

गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को जमकर धुना
गांधीग्राम पुलिस स्टेशन इलाके में हुई इस घटना के बाद लोग भड़क उठे और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. ड्राइवर को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसे सड़क पर गिराकर बुरी तरह धुना गया. DCP पूजा यादव के हवाले से ANI ने बताया है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. मृतकों के शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया है. ड्राइवर को भी भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया गया है. ड्राइवर भी भीड़ की मार से गंभीर रूप से घायल है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूजा यादव ने कहा कि अब तक मृतकों के परिजन नहीं पहुंचे हैं. उनका इंतजार किया जा रहा है. 

नगर निगम देगा मृतकों के परिजनों को मुआवजा
हादसे के बाद राजकोट नगर निगम ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. नगर निगम ने कहा है कि हर मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. DCP (जोन-2) जगदीश भार्गव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को मृतकों की संख्या 4 बताई है, जिनमें 2 महिलाएं और 2 पुरुष हैं. उन्होंने इस हादसे में 2 महिलाओं और एक पुरुष के घायल होने की बात कही है. मृतकों की पहचान राजू गीडा, संगीता नेपाली, किरन कक्कड़ और चिन्मय भट्ट के तौर पर हुई है, जबकि घायलों में सूरज रावल, विशाल मकवाना और विराजबा खेचर शामिल हैं. 

ड्राइवर के नशे में होने की भी होगी जांच
डीसीपी भार्गव ने बताया कि इस घटना का मुकदमा गांधीग्राम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. हादसे का कारण बनी सिटी बस को जब्त कर लिया गया है, जिसकी मैकेनिकल जांच करने के निर्देश RTO को दिए गए हैं. साथ ही ड्राइवर का भी ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है ताकि घटना के समय उसके नशे में होने या नहीं होने की पुष्टि हो सके. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Gujarat bus accident high Speed Bus Runs Over vehicles In Rajkot 3 people Dead and Several Injured watch Bus Accident Video
Short Title
राजकोट में बड़ा हादसा, भीड़ को हाई स्पीड सिटी बस ने कुचला, 3 की मौत, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bus Accident के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसने बस में बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी. (फोटो- ANI)
Caption

Bus Accident के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिसने बस में बुरी तरह तोड़फोड़ कर दी. (फोटो- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

राजकोट में बड़ा हादसा, भीड़ को हाई स्पीड सिटी बस ने कुचला, 3 की मौत, देखें Video

Word Count
649
Author Type
Author