डीएनए हिंदीः पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मैट्रिमोनियल साइट पर लड़कियों को झांसा देकर उनके शादी करता था, बाद में पैसे लेकर फरार हो जाता था. यह अब तक 7 राज्यों में 14 युवतियों से शादी कर चुका है. ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के पाटकुरा थानाक्षेत्रा के एक गांव के निवासी 60 साल के इस व्यक्ति ने कथित पत्नियों को छोड़कर भागने से पहले इन महिलाओं से पैसे लिये. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ने आरोपों से इनकार किया है. भुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दास ने बताया कि आरोपी ने 1982 में पहली शादी की थी और 2002 में दूसरी शादी तथा उसे इन दोनों शादियों से पांच बच्चे हुए.
यह भी पढ़ेंः Srinagar में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो स्पेशल दस्तों की शुरुआत, हॉटस्पॉट पर करेंगे गश्त
दास ने बताया कि 2002 से 2020 तक उसने मैट्रिमोनियल वेबसाइटों के माध्यम से अन्य महिलाओं से दोस्ती की तथा पहली पत्नियों को बिना बताये इन महिलाओं से शादी की. पुलिस के अनुसार वह आखिरी पत्नी के साथ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में रह रहा था जो दिल्ली में एक विद्यालय में अध्यापिका है. पुलिस का कहना है कि इस महिला को पिछली शादियों का पता चल गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
यह भी पढ़ेंः Hijab Row: मुस्लिम छात्राओं के लिए 10 साल पहले बना था अलग ड्रेस कोड, NIFT ने डिजाइन की थी ड्रेस
पुलिस ने तब उसे किराये के मकान से गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी अधेड़ उम्र की एकल महिलाओं खासकर तलाकशुदा को अपना शिकार बनाता था जो वैवाहिक वेबसाइटों पर साथी ढूढती थीं. पुलिस के अनुसार आरोपी उसे छोड़ने से पहले उसके पैसे ले लेता था. पुलिस ने आरोपी के पास से 11 एटीएम कार्ड, चार आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किये.
- Log in to post comments

married 14 women in 7 states contact through matrimonial site arrest bhubaneswar police
7 राज्यों में 14 महिलाओं से की शादी, फिर पैसे लेकर फरार; Matrimonial Site पर देता था झांसा