Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप भी इंसानियत पर शर्मिंदा हो जाएंगे. दरअसल एक कलयुगी मां-बाप ने यहां अपनी ही 13 साल की मासूम बेटी का 5 लाख रुपये सौदा कर दिया. मां-बाप ने बेटी को धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद खरीदार के हवाले कर दिया, जिसने तीन दिन तक रेप करने के दौरान उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. किसी तरह किशोरी उस दरिंदे के चंगुल से भागकर अपने घर पहुंची तो उसके मां-बाप ने उसे अपने पास रखने से भी इंकार कर दिया. इसके बाद उस किशोरी ने अपनी बुआ को घटना की जानकारी दी, जो उसे अपने साथ लेकर थाने गई. थाना पुलिसकर्मी भी हैवानियत की इस कलयुगी कहानी के बारे में जानकर शर्मसार हो गए. पुलिसकर्मियों ने मां-बाप समेत 4 लोगों को खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है.

रोजाना घर आने वाले युवक ने कराया सौदा
कौशांबी पुलिस के मुताबिक, पीड़िता करारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि उसके घर पर मां-बाप के पास एक युवक रोजाना आता-जाता था. यह युवक बिहरोजपुर गांव निवासी कमलेश पासी था, जिसके साथ कई बार एक अन्य युवक कर्मवीर यादव भी आता था. कर्मवीर एटा जिले की राजा कोतवाली इलाके के नगला रामपुर गांव का रहने वाला है. पीड़िता का आरोप है कि कमलेश पासी ने ही उसके मां-बाप को पैसे का लालच दिखाकर उसे कर्मवीर को बेचने के लिए मना लिया.

कौशांबी में अपने घर सोई, जागी तो एटा में आरोपी के घर थी
पीड़िता ने बताया कि उसके मां-बाप ने 14 मार्च, 2025 को उसे खाना खिलाया. इस खाने में नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसके चलते वह बेहोश हो गई. उस दौरान कमलेश और कर्मवीर भी आए हुए थे. अगले दिन उसकी आंख एटा में कर्मवीर यादव के घर पर खुली. कर्मवीर ने उसके मां-बाप को बदले में 5 लाख रुपये देने की बात उसे बताई. पीड़िता ने बताया कि कर्मवीर ने तीन दिन तक उसके साथ अपने घर में कई बार रेप किया. इस दौरान उसने कई तरह की गंदी हरकतें कीं.

भागकर घर लौटी तो मां-बाप ने भगा दिया
पीड़‍िता ने बताया कि 16 मार्च को उसे मौका मिला और वह कर्मवीर के घर से फरार होकर वापस अपने घर पहुंची, लेकिन उसके मां-बाप ने उसे भगा दिया. इसके बाद वह अपनी बुआ के पास पहुंची और सारी बात बताई. बुआ भी सारी बात सुनकर सन्न रह गई. वह तत्काल अपनी भतीजी को लेकर करारी थाना पहुंची. इंस्पेक्टर विनीत सिंह के मुताबिक, रविवार को पीड़िता की तहरीर पर उसके माता-पिता समेत चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. चारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
minor girl sold by parents in rs 5 lakhs buyer raped her for three days in kaushambi uttar pradesh police shocked read Uttar Pradesh Crime News 
Short Title
मां-बाप ने ही 5 लाख के लालच में बेच दी बेटी, 13 साल की मासूम से तीन दिन तक हुई ह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

मां-बाप ने ही 5 लाख के लालच में बेच दी बेटी, 13 साल की मासूम से तीन दिन तक हुई हैवानियत

Word Count
488
Author Type
Author