डीएनए हिंदी: जेल में बंद सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) को कोर्ट ने जमानत दे दी है. जमानत देने के साथ ही कुछ शर्तें भी लागू की गई हैं. इन दोनों नेताओं को कोर्ट की ओर से कहा गया है कि वे मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं दे सकते हैं.
आज शाम तक हो सकती है रिहाई
रिजवान मर्चेंट ने आगे कहा, 'सेशंस कोर्ट ने जमानत देते हुए अगली शर्त यह रखी गई है कि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. इन दोनों से कहा गया है कि ये मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं दे सकते. उम्मीद है कि आज शाम तक दोनों को रिहा कर दिया जाएगा.'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सांसद नवनीत राणा ने ऐलान किया था कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी. इसके बाद राणा दंपती के घर पर हुए हंगामे के बाद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे बाद से ही दोनों जेल में बंद हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments

नवनीत राणा और रवि राणा को मिली जमानत
Navneet Rana और रवि राणा को मिली जमानत, माननी होंगी कोर्ट की शर्तें