Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमला हुआ है. यह हमला दक्षिणी कश्मीर के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने टूरिस्ट्स के एक ग्रुप पर फायरिंग की है और उसके बाद फरार हो गए हैं. फायरिंग की चपेट में आकर 12-13 टूरिस्ट्स गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि 1 घायल के सिर में गोली लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई है. बाकी घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घायलों ने जी न्यूज से बातचीत में पूरी आपबीती सुनाई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आतंकियों ने पहले उनसे नाम पूछे. इसके बाद यह कहकर फायरिंग कर दी कि कोई भी मुस्लिम नहीं है. सारे हिंदू हैं. घायलों में राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात के टूरिस्ट्स शामिल हैं.
VIDEO | Jammu and Kashmir: Visuals of firing incident in Pahalgam, several are feared injured in terrorist attack. More details awaited.#Pahalgam #terrorist
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/TpAvAooYDm
टूरिस्ट ग्रुप पर मैगी खाने के दौरान हुआ है हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों की फायरिंग में 1 टूरिस्ट की मौत हुई है, जबकि 12 घायल हैं. घायलों में 7 राजस्थान के, 3 गुजरात के और 2 टूरिस्ट कर्नाटक हैं. ये सभी लोग समर वेकेशन में घूमने के लिए पहलगाम पहुंचे थे. जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, टूरिस्ट्स जब बैसरन घाटी के रास्ते में बैठकर मैगी खा रहे थे. इसी दौरान वहां झाड़ियों में से 2-3 आतंकी निकलकर पहुंचे और सभी को हथियारों के निशाने पर ले लिया. सभी से पहले नाम और धार्मिक पहचान पूछी गई. इसके बाद एक आतंकी ने दूसरे से कहा कि कोई भी मुस्लिम नहीं है. सारे हिंदू हैं. इतना कहने के बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ घायलों के नाम रीनो पांडेय, डॉक्टर परमेश्वर, बालाचंद्र, बीनो भट्ट, मानिक पटेल हैं. फायरिंग करने के बाद आतंकी वहां से घने जंगल में फरार हो गए.
#WATCH | Firing incident reported in Pahalgam, J&K; Police and Security Forces present on the spot
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Details awaited. pic.twitter.com/jlDZ1oubnB
हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चला रही है सेना
टूरिस्ट्स पर हमले की सूचना मिलते ही भारतीय सेना ने पूरी घाटी को घेर लिया है. फरार आतंकियों की तलाश की जा रही है. सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर और ड्रोन्स की भी मदद ली जा रही है. अभी तक जम्मू-कश्मीर पुलिस या भारतीय सेना का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने 'घृणित कार्य' बताया है और कहा है कि वे अविश्वसनीय रूप से सदमे में हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा,'इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
I’m shocked beyond belief. This attack on our visitors is an abomination. The perpetrators of this attack are animals, inhuman & worthy of contempt. No words of condemnation are enough. I send my sympathies to the families of the deceased. I’ve spoken to my colleague @sakinaitoo…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2025
हालांकि उमर भी मरने वालों की सटीक संख्या नहीं बता सके हैं. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा,'मृतक संख्या अब तक निश्चित नहीं है, इसलिए में उस जानकारी पर बात नहीं करना चाहूंगा. यह बात हालात स्पष्ट होने पर ऑफिशियली बताई जाएगी. कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हालिया सालों में आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई वारदातों से कहीं बड़ा है.'
The death toll is still being ascertained so I don’t want to get in to those details. They will be officially conveyed as the situation becomes clearer. Needless to say this attack is much larger than anything we’ve seen directed at civilians in recent years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 22, 2025
महबूबा मुफ्ती ने किया 5 लोगों की मौत का दावा
कश्मीर में प्रमुख विपक्षी दल PDP की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले में 5 टूरिस्ट की मौत का दावा किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा,'पहलगाम में टूरिस्ट्स पर कायराना हमले की मैं कड़ी आलोचना करती हूं. इस हमले में दुखद रूप से पांच लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.'
'मिनी स्विट्जरलैंड' कहलाती है पहलगाम की ये घाटी
दक्षिणी कश्मीर का पहलगाम सर्दियों में स्नोफॉल और स्कीइंग के लिए बेहद फेमस रहता है, जबकि गर्मियों में यह इलाका अपने सुंदर जंगलों, क्रिस्टल जैसी साफ पानी वाली झीलों और दूर तक फैले सुंदर घास के मैदानों के कारण पूरा साल पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट बना रहता है. पहलगाम की जिस बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ है, उसे अपनी खूबसूरती के चलते 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहकर पुकारा जाता है. यह घाटी बेहद दुर्गम है, जहां गाड़ियों के जाने के लिए सड़कें नहीं हैं. यहां केवल पैदल या घोड़े पर ही सवार होकर पहुंचा जा सकता है. इसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Jammu and Kashmir के Pahalgam Terror Attack के बाद भागकर मौके पर पहुंचते भारतीय सेना के जवान. (फोटो-PTI)
'मुस्लिम नहीं होने पर मारी गोली' पहलगाम में आतंकी हमले में 1 मरा और 12 घायल