Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत से हर तरफ गुस्से का उबाल है. हमले के गुनहगारों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की जा रही है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को कई कड़े कदम उठाए हैं. देश की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर सबकी राय और सबका साथ लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गुरुवार शाम को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया है. यह बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में सबसे पहले सभी दलों ने 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मरने वाले भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी दलों ने सरकार के साथ एकजुटता से खड़े रहने का ऐलान किया है और सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों पर सहमति जताई है. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विपक्षी दलों की तरफ से कहा है कि सरकार के हर एक्शन में उनका पूरा सपोर्ट रहेगा. बैठक में और क्या बातें हुई हैं, चलिए हम आपको बताते हैं.
अधिकारियों ने दी सभी दलों को घटना से जुड़ी जानकारी
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद उसमें हुई कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की है. रिजिजू ने बताया कि अधिकारियों ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में सारी जानकारी बैठक में मौजूद सभी दलों से साझा की है. सभी को यह बताया गया है कि इस हमले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कहां और कैसे चूक हुई है. रिजीजू ने कहा कि बैठक में सभी दलों ने आतंकवाद के खिलाफ देश के एकजुट होने की हुंकार भरी है. सभी पार्टियों ने बैठक में अपनी बात रखी है और घटना पर चिंता जताई है. साथ ही सभी दलों ने सरकार की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदम का समर्थन भी किया है.
राहुल गांधी ने पूछा सुरक्षा में चूक का कारण
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की तरफ से पहलगाम हमले को लेकर उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करने की बात कही. हालांकि बैठक के दौरान राहुल गांधी ने सरकार से यह सवाल पूछा कि सुरक्षा में यह चूक क्यों हुई? हमले के समय वहां सुरक्षा बल मौजूद क्यों नहीं थे? किरेन रिजिजू के मुताबिक, सभी दलों को गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने हमले का पूरा ब्योरा दिया. खुफिया जानकारी नहीं मिलने की चूक स्वीकार की गई है. सुरक्षा बलों की मौजूदगी नहीं होने का कारण बताया गया है कि टूर ऑपरेटर्स ने खुद ही यात्रा की शुरुआत कर दी थी. इसके बारे में पहले से सुरक्षा बलों को जानकारी नहीं दी गई थी. इसके चलते वहां सुरक्षा बलों को तैनात करने का मौका नहीं मिला था. सभी दलों को बताया गया है कि यह चूक करने वालों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
'हमें आत्मरक्षा का अधिकार, सरकार करे पाकिस्तान पर कार्रवाई'
सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर सरकार को इस आतंकी हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यह सवाल पूछा कि क्विक रिएक्शन फोर्स को वहां पहुंचने में 1 घंटा क्यों लगा? उन्होंने कहा कि आतंकियों के धर्म पूछकर हत्या करने की मैं निंदा करता हूं, लेकिन कश्मीरियों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद हो. सिंधु जल संधि को निलंबित करना अच्छा है, लेकिन इतना पानी हम कहां रखेंगे? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकी समूहों को पनाह देने वाले देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. इंटरनेशनल कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति देता है. AAP सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि पूरा देश आतंकियों को उनकी भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना चाहता है. उनके कैंपों को नष्ट किया जाना चाहिए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. सुरक्षा बलों को जानकारी दिए बिना ही 20 अप्रैल को यह जगह घूमने के लिए खोल देने की जवाबदेही तय होनी चाहिए. यह कार्रवाई होनी चाहिए कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Terror Attack के मृतकों को लेकर सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया.
सर्वदलीय बैठक खत्म, सभी दलों ने कहा- आतंक खिलाफ हम एकजुट, जानिए क्या-क्या बात हुई