Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्से का माहौल है. भारत ने आतंकियों के मददगार पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर रखी है. इसके लिए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें वीजा निरस्त करने से लेकर सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए रोकना भी शामिल है. सर्वदलीय बैठक में गुरुवार को इसे लेकर सवाल उठाए गए थे कि पाकिस्तान का पानी किस तरह रोका जाएगा? उसी समय सरकार की तरफ से सभी को आश्वासन दिया गया था कि पानी रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. शुक्रवार को इस कवायद का ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर एक अहम बैठक हुई है, जिसमें पाकिस्तान को भारतीय नदियों से मिलने वाला पानी तीन चरण में रोकने पर सहमति बनी है.
इस तरह तीन चरण में रोका जाएगा पाकिस्तान का पानी
शाह के आवास पर हुई बैठक में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, उनके मंत्रालय के अधिकारी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन मौजूद रहे. इस बैठक में यह मंथन किया गया कि पाकिस्तान जाने वाले पानी को किस तरह रोका जाएगा. बैठक के बाद जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने बताया कि सिंधु जल संधि को लेकर जो निर्णय लिया गया है, उसका पालन किया जाएगा. इसे तीन चरणों में लागू किया जाएगा. इन तीन चरणों में तत्काल कदम, मिड टर्म स्टेप और लॉन्ग टर्म स्टेप्स उठाए जाएंगे. भारत का एक भी बूंद पानी पाकिस्तान नहीं जाएगा, इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी.
India has suspended the Indus Waters Treaty with Pakistan following the Pahalgam terror attack
— ANI (@ANI) April 25, 2025
Union Minister of Jal Shakti, CR Paatil says, "A roadmap was prepared in the meeting with Union Home Minister Amit Shah. Three options were discussed in the meeting. The government is… pic.twitter.com/uHZMMehAW3
बांधों की गाद हटाकर रोका जाएगा पानी
जलशक्ति मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के फैसले पर तत्काल ही अमल शुरू किया जाएगा. इसके लिए अभी ज्यादा से ज्यादा पानी नहरों में ट्रांसफर किया जाएगा. साथ ही लॉन्ग टर्म फैसले के तौर पर सिंधु जल संधि के तहत आने वाली नदियों पर बने बांधों की क्षमता की समीक्षा की गई है. इन बांधों की क्षमता को आधुनिक तकनीक से बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इससे इन बांधों में ज्यादा पानी स्टोर हो पाएगा. क्षमता को बढ़ाने के लिए बांधों के अंदर साल दर साल जमा होने वाली गाद को हटाने के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
दूसरे देशों से लेकर वर्ल्ड बैंक तक को लेंगे विश्वास में
सूत्रों का यह कहना है कि पाकिस्तान अपना पानी रोकने को मानवीय मुद्दा बनाकर शोर मचा सकता है. इसके चलते पहले ही दूसरे देशों को इस फैसले के बारे में सारी जानकारी दी जा रही है और ऐसा कदम उठाने का कारण भी बताया जा रहा है. इसके लिए ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में मौजूद थे. साथ ही वर्ल्ड बैंक को भी इस फैसले की जानकारी दी गई है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच यह संधि वर्ल्ड बैंक की मध्यस्थता के ही कारण हुई थी.
तिलमिलाए पाकिस्तान ने दी है भारत को युद्ध की धमकी
पहलगाम हमले के जवाब में भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से इसे युद्ध की कार्रवाई मानने और बदले में जवाबी कार्रवाई भुगतने की गीदड़भभकी भी भारत को दी गई थी. हालांकि शुक्रवार को बैठक के बाद जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने स्पष्ट कर दिया है कि इस फैसले को लेकर पाकिस्तान की लीगल कार्रवाई करने की धमकियां खोखली हैं, जिन पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उधर, पाकिस्तान की सीनेट (संसद) ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें कश्मीर में हुए घातक हमले को इस्लामाबाद से जोड़ने के प्रयास की आलोचना की गई है. साथ ही भारत को धमकाने की कोशिश करते हुए यह कहा गया है कि पाकिस्तान किसी भी आक्रमण के खिलाफ अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम और तैयार है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

तीन चरण में रोका जाएगा पाकिस्तान का पानी, शाह के घर में खींचा ब्लू प्रिंट, जानें पूरा प्लान