Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने नरसंहार की हदें पार कर दी हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स को गोलियों से भूनकर मार दिया, जबकि करीब एक दर्जन से ज्यादा गंभीर घायल हैं. इस घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ी हुई है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कठोर कदम उठा दिए हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में एक रैली के दौरान फिर से कहा कि इस हमले के गुनहगार कहीं भी छिपे हों, उनको बख्शा नहीं जाएगा. उनका परिणाम दुनिया देखेगी. विदेश मंत्रालय जिस तरह से लगातार दूसरे देशों को इस घटना को लेकर विश्वास में लेने की कोशिश कर रहा है. उससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तानी फाइटर जेट्स मंगलवार के बाद बुधवार को भी पूरी रात भारत से सटी सीमा पर गश्त करते रहे. इसके बावजूद पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं के होश फाख्ता हो गए हैं. उन्हें भारत की हुंकार से अपनी जान के लाले पड़ते दिख रहे हैं. यह खौफ गुरुवार को उस समय दिखाई दिया, जब पहलगाम अटैक का मास्टरमाइंड बताए जा रहे सैफुल्लाह खालिद कसूरी ने एक वीडियो जारी करके हमले में अपना हाथ होने से इंकार किया और गिड़गिड़ाते हुए सफाई देने की कोशिश की है.
टीआरएफ कमांडर ने कहा- भारत ने खुद रचा हमले का नाटक
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी टैररिस्ट रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है, जिसके पीछे सैफुल्लाह खालिद को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. लश्कर-ए-ताइबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ही उसकी और टीआरएफ की कश्मीर घाटी में गतिविधियों का कमांडर है. सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो बयान सामने आया है. इस वीडियो में सैफुल्लाह ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे भारत का ही हाथ है. उन्होंने ही यह सारा नाटक रचा है. पहलगाम हमले से पाकिस्तान या उसके किसी संगठन का लेना-देना नहीं है. भारतीय मीडिया उन्हें और पाकिस्तान को गलत तरीके से हमले का दोषी ठहरा रहा है. दुनिया को भारत का आंख मूंदकर समर्थन करने के बजाय सच्चाई के साथ खड़ा होना चाहिए. यह पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को खत्म करने की भारत की साजिश है.
#BreakingNews | मास्टरमाइंड सैफुल्लाह के उड़े होश, हमले के बाद गिड़गिड़ा रहा आतंकी #PahalgamTerroristAttack #JammuAndKashmir #TerroristAttack #PahalgamTerrorAttack @Anant_Tyagii pic.twitter.com/H0UvslwS7Y
— Zee News (@ZeeNews) April 24, 2025
पाकिस्तान को सता रहा युद्ध का डर
उधर, पाकिस्तान को भी भारत के रुख के बाद युद्ध का डर सता रहा है. भारत की किसी भी कार्रवाई के खौफ से पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. भारत से सटी सीमा को सील कर दिया गया है और उसने सेना की गश्त बढ़ा दी है. पाकिस्तानी फाइटर जेट्स भी लगातार गश्त कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने 23 अप्रैल को एक बड़ा युद्धाभ्यास किया है, जिसकी पहले से कोई घोषणा नहीं की गई थी. इन सभी कदमों को पाकिस्तान के डर के तौर पर देखा जा रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने सिंधु जल समझौते को लेकर भारत के खिलाफ गीदड़ भभकी भी दिखाई और पानी रोकने पर युद्ध के लिए तैयार रहने की चुनौती दी है.
पाकिस्तान लगातार दे रहा है सफाई
पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन को देखते हुए पाकिस्तानी सरकार भी थर्राई हुई है. इसके चलते पाकिस्तान लगातार इस हमले में अपना हाथ नहीं होने की सफाई दे रही है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को ही यह कहा था कि इस हमले से उनके देश का लेना-देना नहीं है. इसके बाद आसिफ ने भी इस हमले के पीछे भारत के ही अंदरूनी हालात होने का दावा किया. आसिफ ने कहा कि यह हमला किसी बाहरी ताकत ने नहीं किया बल्कि यह भारत सरकार के खिलाफ बढ़ते गुस्से का नतीजा है. इसके लिए आसिफ ने कई भारतीय राज्यों में चल रही नक्सली हिंसा का उदाहरण दिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

खौफ से कांपा पहलगाम का गुनहगार, सैफुल्लाह खालिद बोला- मैंने नहीं कराया अटैक