Delhi News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद इसका असर दिल्ली में भी देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है, जहां ज्यादा टूरिस्ट्स आते हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि इस घटना में शामिल एक भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उसे न्याय के दरवाजे तक घसीटकर लाया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना के तत्काल बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से पूरी जानकारी ली है. साथ ही शाह को कार्रवाई की निगरानी के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना कर दिया है. अमित शाह मंगलवार की देर रात श्रीनगर पहुंच गए हैं, जहां वे सीधे राजभवन पहुंचे हैं, जहां हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है. नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं.
'आतंकियों के गंदे इरादे सफल नहीं होंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखे पोस्ट में कहा,'मैं जम्मू्-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घोर निंदा करता हूं. उन लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है.' पीएम ने आगे कहा,'इस जघन्य घटना के पीछे के लोगों को न्याय की चौखट तक लाया जाएगा. वे बचेंगे नहीं. उनके गंदे इरादे कभी सफल नहीं होंगे. आतंक से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और ज्यादा मजबूत होगा.'
लाल किला-कुतुब मीनार आदि पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश
दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उन इलाकों की खास निगरानी के आदेश मिले हैं, जहां टूरिस्ट्स आते हैं. साथ ही अन्य अहम स्थानों पर भी कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है.' सूत्रों के मुताबिक, लाल किला और कुतुब मीनार जैसे स्थानों की कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है, जहां विदेशी टूरिस्ट्स बहुत ज्यादा आते हैं.
शाह सीधे पहुंचे श्रीनगर राजभवन, हाई लेवल मीटिंग लेंगे
आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं. उन्होंने श्रीनगर में लैंड करते ही सीधे राजभवन का रुख किया, जहां वे राज्य सरकार और भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि मीटिंग के बीच में भी शाह ने 2 बार ग्राउंड जीरो के हालात पूछे हैं. आतंकियों से निपटने के लिए आगे की रणनीति तय की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल टूरिस्ट्स. (फोटो- PTI)
'नहीं बख्शा जाएगा एक भी दोषी' पहलगाम अटैक पर बोले PM Modi, दिल्ली में भी हाई अलर्ट घोषित