Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले के बाद कई कठोर कदम उठाए हैं. बुधवार को मोदी सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी राजनयिकों को वापस भेजने और स्टाफ की संख्या घटाने के अलावा सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा निरस्त करने की घोषणा की थी. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बार फिर एक बयान जारी करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल प्रभाव से भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है. मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है. सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए 72 घंटे का समय दिया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: भारत में पाक दूतावास बंद, वीजा भी रद्द होंगे, अटारी बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौते पर रोक, पढ़ें 5 पॉइंट्स

हर पाकिस्तानी नागरिक को 27 अप्रैल तक लौटना होगा वापस
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी तरह के वैध वीजा निरस्त किए जा रहे हैं. ये वीजा 27 अप्रैल के बाद वैध नहीं रहेंगे. हालांकि मेडिकल वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों के साथ थोड़ी रियायत बरती जा रही है. ऐसे लोग 29 अप्रैल तक भारत छोड़ सकते हैं. मंत्रालय ने कहा कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को रिवाइज्ड टाइमलाइन के हिसाब से अपना वीजा खत्म होने की अवधि यानी 27 अप्रैल को या उससे पहले भारत छोड़ना होगा. इस बयान के हिसाब से मेडिकल वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ दें तो अधिकतर को 72 घंटे के अंदर भारत छोड़कर वापस जाना होगा. 

किसी भारतीय को भी नहीं मिलेगी पाकिस्तान जाने की इजाजत
पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए वीजा निरस्त करने का मतलब है कि दोनों देशों के बीच भारत ने आवाजाही बंद कर दी है. इसका मतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी व्यक्ति को भारत की यात्रा करने के लिए दस्तावेज नहीं दिए जाएंगे. इसी तरह किसी भारतीय के भी पाकिस्तान की यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है. विदेश मंत्रालय ने कहा,'भारतीय नागरिकों को भी पाकिस्तान जाने से बचने की सख्त हिदायत दी जाती है. पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द वापस लौटने की सलाह दी जा रही है.

बुधवार को उठाए गए थे ये कदम
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की करीब ढाई घंटे तक बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने उसमें लिए फैसलों की जानकारी सभी को दी थी. मिस्त्री ने कहा था कि पाकिस्तानी उच्चायोग के राजनयिकों को तत्काल प्रभाव से वापस भेजा जा रहा है. मिलिट्री, एयर और नेवी अटैचे के पद खत्म किए जा रहे हैं. ये पद भारत भी अपने उच्चायोग में खत्म करेगा. उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या भी 55 से घटाकर 30 की जा रही है. अटारी-वागा बॉर्डर को बंद किया जा रहा है और पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को भी अगली सूचना तक निरस्त कर दिया गया है. साथ ही पाकिस्तानियों को सार्क समझौते के तहत दिए गए सभी तरह के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pahalgam terror attack updates Pm Modi Govt suspends pakistani citizens visa give them 72 hours to leave india medical visa also suspended read Delhi News
Short Title
'72 घंटे बाद भारत में नहीं दिखना' पाकिस्तानियों का वीजा खत्म, दिया 27 अप्रैल तक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pahalgam Terror Attack के बाद आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने रात-दिन एक किया हुआ है. (फोटो-PTI)
Caption

Pahalgam Terror Attack के बाद आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने रात-दिन एक किया हुआ है. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'72 घंटे बाद भारत में नहीं दिखना' पाकिस्तानियों का वीजा खत्म, दोबारा दिया 27 अप्रैल तक का अल्टीमेटम

Word Count
543
Author Type
Author