Punjab News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं का अगला निशाना पंजाब था. शुक्रवार को पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की जॉइंट टीम ने पंजाब को दहलाने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश कर दिया. इस जॉइंट टीम ने भारत-पाकिस्तान की सरहद से सटे खेतों से 4.5 किलोग्राम RDX विस्फोटक बरामद किया है, जो एक बड़े इलाके को धमाके से उड़ाने की क्षमता रखता है. इस विस्फोटक के साथ अन्य हथियारों के अलावा बैटरी और रिमोट कंट्रोल भी बरामद हुआ है, जिससे माना जा रहा है कि आतंकी इस विस्फोटक को रिमोट कंट्रोल से संचालित बम में बदलकर कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है. पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि विस्फोटक के ऐसा कोई और जखीरा तो मौजूद नहीं है, उसका पता लगाया जा सके.
फसल कटाई के दौरान पकड़ा गया तस्करों का लाया पैकेट
भारत पाकिस्तान सीमा के करीब साहोवाल गांव के खेतों में फसल कटाई के दौरान किसानों को एक बड़ा पैकेट मिला था. इस पैकेट में 4.5 किलो प्लास्टिक विस्फोटक (RDX), 5 हैंड ग्रेनेड, 5 पिस्टल, 8 मैगजीन, 220 राउंड कारतूस, 2 बैटरी और रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है. किसानों ने इसकी जानकारी तत्काल बीएसएफ और पुलिस को दी. जॉइंट टीम ने मौके पर पहुंचकर यह सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का अनुमान है कि यह काम पाकिस्तान से तस्करी करके ड्रग्स आदि लाने वाले तस्करों ने किया है, जो इस इलाके में बड़े पैमाने पर एक्टिव हैं. हर चीज 5-5 होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सामान किसी खास आतंकी दस्ते के लिए लाया गया होगा, जो 5 की संख्या में है. पुलिस और बीएसएफ की जॉइंट टीम ने ऐसे संदिग्ध लोगों की तलाश में आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
पहलगाम हमले के बाद इस इलाके में एक्टिव है बीएसएफ
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से सटी सीमा पर पाकिस्तानी सेना की सक्रियता बढ़ी है. इसके चलते पंजाब में पाकिस्तानी सीमा पर बीएसएफ भी हाईअलर्ट के मोड में है. कंटीले तारों से घिरी सीमा पर रात-दिन की गश्त की जा रही है. इसके लिए बीएसएफ की कई टीमें लगाई गई हैं. साथ ही क्विक रिएक्शन टीमों (QRT) को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे इलाके में 24 घंटे निगरानी के लिए ड्रोन भी छोड़े गए हैं.
पाकिस्तानी रेंजर्स ने 48 घंटे बाद भी नहीं छोड़ा है बीएसएफ का जवान
पाकिस्तानी बॉर्डर रेंजर्स ने 48 घंटे बाद भी बीएसएफ के उस जवान को रिहा नहीं किया है, जो सीमा रेखा पर ड्यूटी करते समय गलती से पाकिस्तानी सीमा में चला गया था. पीके साहू नाम के इस जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने तब हिरासत में लिया था, जब वह जीरो लाइन पर फसल काट रहे किसानों के 'किसान गार्ड' के तौर पर ड्यूटी दे रहा था. जीरो लाइन पर केवल पिलर्स लगे हुए हैं, जिसके चलते भारत और पाकिस्तानी की सरहदों का सही अंदाजा नहीं लगता है. ऐसे में पीके साहू गलती से बुधवार को पाकिस्तानी सीमा में चला गया था, जहां उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था. पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बीएसएफ अधिकारियों की कई फ्लैग मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक साहू की रिहाई नहीं हो सकी है. हिरासत में लिए जाने के बाद साहू के फोटो पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोशल मीडिया पर वायरल किए थे, जिनमें उसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई दिख रही है और एक फोटो में उसके पास पानी की बोतल और एके-47 पड़े दिख रहे हैं.
(Inputs from Bharat Sharma)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Punjab को रिमोट बम से दहलाने की थी साजिश, पाकिस्तान सीमा पर मिला 4.5 किलो RDX, जानें पूरी बात