Kunal Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर (Seelampur) इलाके में कुणाल नाम के लड़के की जघन्य हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है. इस एक घटना ने दिल्ली के इस 'पाताल लोक' का 'डर्टी सच' पूरी दुनिया के सामने ला दिया है, जिसमें यहां कानून का राज नहीं होने की सच्चाई से लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच की बढ़ती गहरी खाई तक शामिल है. कुणाल की हत्या के बाद इस इलाके में रहने वाले हिंदू परिवारों ने घरों के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से अपील वाले पोस्टर चिपका दिए हैं, जिनमें घरों से पलायन करने की बात कही जा रही है. लोग इस हत्या को नरसंहार बताते हुए इलाका छोड़कर जाने को मजबूर होने की बात कर रहे हैं. साथ ही लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हत्यारों के एनकाउंटर की भी मांग की है. घटनास्थल दिल्ली का है, लेकिन प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मदद की अपील वाले पोस्टर लेकर इसमें शामिल हुए थे. मानो उन्हें भाजपा (BJP) की ही दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पर कोई भरोसा ना रहा हो.
पहले जान लीजिए क्या है कुणाल मर्डर केस
दिल्ली में यमुना पार कहलाने वाले इलाके में मौजूद सीलमपुर के जे-ब्लॉक में गुरुवार देर रात कुणाल नाम के हिंदू लड़के की चाकुओं से बुरी तरह गोदकर हत्या कर दी गई. 17 साल का कुणाल घर से दुकान पर दूध लेने गया था. उसी दौरान रास्ते में उसे 4-5 लड़कों ने घेर लिया और उसे चाकू मारने शुरू कर दिए. यह घटना देखकर एक पड़ोसी ने कुणाल के घर बताया, तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे. मौके पर खून से लथपथ मिले कुणाल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. कुणाल के शरीर को चाकू से इतनी बुरी तरह गोदा गया था कि उसके शरीर पर शायद ही कोई हिस्सा बचा हुआ था, जहां घाव नहीं थे. इस हत्या के बाद से ही इलाके में तनाव फैला हुआ है.
#WATCH दिल्ली के सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने कल रात एक 17 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने मृतक की पहचान कुणाल के रूप में की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं; जांच जारी है। pic.twitter.com/X6sZ6pDRZ1
हत्या के बाद इलाके में लग गए 'हिंदू पलायन' के पोस्टर
कुणाल की हत्या के बाद खौफजदा हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर 'हिंदू पलायन' के पोस्टर लगा दिए हैं. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके के लोगों से बातचीत करने पर यहां का डरावना सच सामने आया है. कई लोगों ने अपने साथ घटी घटनाओं के बारे में बताते हुए वहां से पलायन करने के बारे में बताया. लोगों ने कहा कि पोस्टर भले ही अब लगे हों, लेकिन इस इलाके से हिंदुओं का पलायन लगातार हो रहा है. बहुत सारे परिवार अपने घर बेचकर दिल्ली के दूसरे इलाकों में जा चुके हैं.
#WATCH दिल्ली | सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने 17 वर्षीय कुणाल की हत्या के विरोध में अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए इलाके में सड़क जाम कर दिया; पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान करने और पकड़ने के लिए टीमें तैनात की गई हैं; जांच जारी है। pic.twitter.com/NMA6ogWuQT
70 लाख का घर 44 लाख में बेचना पड़ा
कुणाल के पड़ोसी रहे भोला ने छह महीने पहले अपना 70 लाख रुपये की कीमत का घर महज 44 लाख रुपये में बेच दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, भोला ने कहा कि मुस्लिम परिवार रोजाना फोन पर जानसे मारने की धमकी देते थे. बचपन में हुए छोटे-छोटे झगड़ों का बदला अब बड़े होकर लिया जा रहा है. रोजाना हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच झगड़ा होता है. उन्होंने दावा किया कि इलाके में अब तक 7 हिंदू मारे जा चुके हैं. जो भी हिंदू लड़का तरक्की करने लगता है, उसकी हत्या हो जाती है. भोला ने भी अपना घर एक मुस्लिम परिवार को बेचा है.
हिंदू लड़कों को उठाकर ले जाते हैं मुस्लिम लड़के
रिपोर्ट के मुताबिक, भोला ने यह भी दावा किया कि इलाके में मुस्लिम लड़कों की दादागिरी इतनी ज्यादा है कि वे हिंदू लड़कों को जब चाहें उठाकर ले जाते हैं और बंधक बनाकर मारपीट करते हैं. कुणाल के पड़ोसी रह चुके विजय ने भी बताया कि उन्होंने रोज-रोज के झगड़े देखकर ही 6 साल पहले अपना घर बेच दिया था. वे अब शाहदरा में रहते हैं, जहां झगड़े नहीं होते हैं. सीलमपुर इलाके में दर्जनों गैंग एक्टिव हैं. उनके बीच भी रोजाना मार-काट होती रहती है. इनमें कई गैंग में नाबालिग बच्चे भरे हुए हैं.
कुणाल के पिता का दावा- हत्या में लेडी डॉन जिकरा का हाथ
कुणाल के पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या में 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर जिकरा नाम की लड़की का हाथ है. उसने हत्या से पहले कुणालको धमकी दी थी. हालांकि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि जिकरा से इस मामले में पूछताछ की गई, लेकिन उसके खिलाफ सबूत नहीं होने से छोड़ दिया गया है. DCP ईस्ट दिल्ली पुष्पेंद्र कुमार के मुताबिक, हत्या की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं. दो सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. उनकी भी जांच हो रही है. हत्या में कम से कम 4-5 लोग शामिल रहे हैं. फिलहाल कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi के सीलमपुर इलाके में जघन्य हत्या का शिकार हुआ कुणाल और इलाके में लगे पलायन के पोस्टर.
Kunal Murder Case से सामने आया Delhi के Seelampur का 'डर्टी' सच, क्यों हो रहा इलाके से पलायन