Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की हत्या के मामले में लेडी डॉन जिकरा और उसके भाई की पहचान संदिग्ध के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार हत्या की साजिश 'लेडी डॉन' उर्फ जिकरा ने रची थी, जो अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहती थी. मामले में दिलचस्प ये कि जिकरा के भाई को भी चाकू घोंपकर मारा गया था. पुलिस के मुताबिक, 'वह अपने भाई की चाकू घोंपकर की गई हत्या का बदला लेना चाहती थी जिसके चलते उसने अपना गिरोह बना लिया था. बताया यह भी जा रहा है कि जिकरा अभी हाल ही में एक मामले में जेल गई थी.
बताते चलें कि जिकराको दिल्ली पुलिस ने तीन अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया है. कुणाल की हत्या के मद्देनजर जिकरा के भाई साहिल से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
आखिर कौन है लेडी डॉन जिकरा?
बताया जा रहा है कि जिकरा भी सीलमपुर की रहने वाली थी. वह आर्म्स एक्ट के तहत जेल में रह चुकी थी, लेकिन हत्या से 15 दिन पहले ही उसे रिहा किया गया था. वह हमेशा अपने साथ बंदूक रखने के लिए कुख्यात है.
जिकरा के विषय में जो जानकारी आई है उसपर यदि यकीन किया जाए तो वह जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के तौर पर भी काम करती थी. कथित तौर पर वह गैंगस्टर की पत्नी के ड्रग्स से जुड़े एक मामले में जेल जाने से पहले जोया के साथ रह रही थी.
माना जाता है कि जोया की गिरफ़्तारी के बाद जिकरा अपना खुद का गिरोह बनाने की कोशिश कर रही थी. जिकरा के जेल से बाहर आने के बाद, वह कथित तौर पर 'लाला' नाम के एक व्यक्ति की तलाश कर रही थी, जिसने उसके भाई को पीटा था.
कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिकरा ने पीड़ित कुणाल से लाला के बारे में पूछा था और जब उसने उसकी मदद नहीं की, तो उसने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी. कुणाल के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि कुछ समय पहले, कुणाल के समुदाय के कुछ लोगों ने जिकरा के चचेरे भाई साहिल पर कथित तौर पर हमला किया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया.
पुलिस को यह भी संदेह है कि जिकरा का भाई साहिल इस घटना में शामिल हो सकता है, क्योंकि कुणाल के समुदाय के एक सदस्य ने उस पर हमला किया था.
गौरतलब है कि सीलमपुर में मारे गए कुणाल पर हमला उस वक़्त हुआ जब वो बीते दिन खाना खरीदने के लिए सीलमपुर स्थित जे ब्लॉक गया था. उस पर चाकू से एक के बाद एक कई हमले हुए.उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बहरहाल मामले ने सियासी रंग ले लिया है इसलिए पुलिस ने भी इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. युवा लड़के की नृशंस हत्या के बाद सीलमपुर में प्रदर्शन हुए, लोगों ने तख्तियां थाम रखी थीं, जिन पर लिखा था, 'मोदीजी मदद करो, योगी मॉडल चाहिए.
- Log in to post comments

कौन है लेडी डॉन Zikra? Seelampur के Kunal Murder case में Delhi Police कर रही जिसका जिक्र!