नोएडा स्थित एक होटल में अचानक ही एक महिला की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. यह सुनते ही आसपास रूप से लेकर होटल स्टाफ के लोग सन्न रह गये. हड़बड़ाहट में लोगों ने जैसे ही कमरा के दरवाजा खोला व्यक्ति फंदे पर लटका दिखाई दिया. सूचन के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर महिला से पूछताछ शुरू कर दी. इसमें पता चला कि महिला मृतक की मित्र है. दोनों मथुरा के रहने वाले हैं और नोएडा के होटल में रुके थे. इसबीच महिला जैसे ही वाशरूम में कई उसके दोस्त ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

वाशरूम से बाहर निकलते ही महिला रह गई हैरान

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 38 वर्षीय उमेश के रूप में हुई है. वह हाथरस के आवास विकास कॉलोनी में रहता था. उमेश अपनी मथुरा निवासी महिला के मित्र के साथ नोएडा के सेक्टर 27 स्थित वेनसन होटल में ठहरा था. यहां दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई. इसके बाद महिला मित्र वॉशरूप चली गई. जैसे ही वह उससे बाहर निकली उसने उमेश को फंदे पर लट​का देखा. यह देखते ही महिला की चीख निकल गई. मौके पर पहुंचे होटल स्टाफ ने यह देख मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी महिला मित्र से पूछताछ शुरू कर दी है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 

पत्नी से चल रहा है तलाक का केस

पुलिस पूछताछ में मृतक उमेश की महिला मित्र ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा है. उमेश एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. वह दोनों ही नोएडा के होटल में आकर ठहरे थे. इसबीच तक दोनों के बीच अच्छी बातचीत हो रही थी, लेकिन जैसे ही महिला वॉशरूम में गई. उसके बाहर निकलने पर उमेश पंखे से लटका मिला. सेक्टर 20 पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक शादीशुदा था और पत्नी से तलाक का केस चल रहा था. उसकी महिला मित्र से पूछताछ जारी है. होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. 

आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस 

पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना देकर पंचनामा भर दिया है. साथ ही उसकी कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री की जांच की जा रही है. महिला मित्र से उसके संबंधों को लेकर पूछताछ करने के साथ ही ​पुलिस उमेश के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और महिला मित्र के बयान के बाद ही कोई नतीजा निकाला जा सकेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
software engineer enter noida sector 27 hotel with women men commit suicide in oyo room
Short Title
होटल के अंदर वॉशरूम से निकली महिला तो प्रेमी को देख निकल गई चीख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Men Commit Suicide
Date updated
Date published
Home Title

होटल के अंदर वॉशरूम से निकली महिला तो प्रेमी को देख निकल गई चीख, ऐसा क्या हुआ कि मच गया हड़कंप

Word Count
468
Author Type
Author