Shocking News: उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक अजब मामला सामने आया है. दो बहनों की एकसाथ शादी होने जा रही थी, लेकिन दोनों ही दुल्हन बारात आने से पहले अपने घर से फरार हो गईं. इससे उनके घर में हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो दोनों बहने संभल में अपने रिश्ते के भाई के यहां बरामद हो गईं. दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि वे अपनी मर्जी से घर से गई थीं, क्योंकि उनके परिजन उनकी शादी अधेड़ उम्र के दूल्हों से उनकी शादी करा रहे थे. दोनों बहनें दो लड़कों से प्यार करती हैं, जिनके साथ वे फरार हुई थीं. दोनों लड़कों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें ग्रेटर नोएडा वापस ले आई है. दोनों लड़कियों का मेडिकल कराने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराए गए हैं.

8 दिन पहले घर से भागी थीं लड़कियां
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 अप्रैल को दो बहनों की बारात आनी थी. दोनों बहनों की शादी एक मंडप में होनी थी. इसके लिए कार्ड भी बांट दिए गए थे. हालांकि दोनों लड़कियां अपनी-अपनी शादियों से खुश नहीं थीं. दोनों बहनें करीब आठ दिन पहले एकसाथ घर से फरार हो गई थीं. दोनों अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ घर से भागी थीं. इसकी जानकारी मिलते ही उनके दूल्हों ने शादी कैंसिल कर दी.

पुलिस ने अगले ही दिन कर लिया था बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लड़कियों के परिजनों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अगले ही दिन संभल जिले के एक गांव से बरामद कर लिया. टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों लड़कियों को जिस घर से बरामद किया गया, वो उनके दूर के रिश्ते के भाई का था. दोनों बहनों ने अपने दूल्हे बहुत ज्यादा उम्र के होने के कारण पसंद नहीं होने की बात कही. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपने प्रेमियों से मंदिर में शादी कर ली है और अब उनके साथ ही रहना चाहती हैं. 

परिजनों ने लगाया फुसलाने का आरोप
लड़कियों के परिजनों ने आरोपी युवकों पर अपनी बेटियों को बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेटी की इस हरकत से पूरा परिवार शर्मसार हैं. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं और कार्ड भी बंट चुके थे. ऐसे में इस हरकत से सिर झुक गया. उधर, दनकौर पुलिस का कहना है कि मजिस्ट्रेट के सामने दोनों बहनों के बयान कराए गए हैं. अब कोर्ट को फैसला करना है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
two sisters elope with boyfriend before marriage greater noida runaway brides Noida Police greater noida News Read Shocking News
Short Title
Shocking News: एक ही मंडप में होनी थी Greater Noida में दो बहनों की शादी, दोनों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Murder News Hindi
Caption

Murder News Hindi

Date updated
Date published
Home Title

Greater Noida में एक ही मंडप में थी दो बहनों की शादी, दूल्हे नहीं थे पसंद, कर दिया ऐसा काम

Word Count
446
Author Type
Author