Sambhal News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल जिले में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से काटे गए वाहनों का स्क्रैप भारी मात्रा में बरामद किया है. यह स्क्रैप भाजपा के एक सीनियर नेता के भाई की फैक्ट्री के गोदामों से बरामद किया गया है, जिसकी कागजों में कोई एंट्री नहीं है. माना जा रहा है कि यह स्क्रैप चोरी की गईं छोटी-बड़ी कीमती गाड़ियों का है, जिनका अवैध रूप से कटान करके पार्ट्स को मार्केट में ठिकाने लगाया जाता है. पुलिस को मौके पर इतना स्क्रैप बरामद हुआ है कि उसकी कागजी प्रक्रिया में कई घंटे लग गए. पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. उधर, भाजपा नेता के भाई ने मीडिया के सामने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताया है. उन्होंने पास फैक्ट्री में मिले सामान के सभी कागजात होने का दावा भी किया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
चेकिेंग के दौरान मिली थी मुखबिर से सूचना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभल जिले के कैला देवी थाना इलाके में पुलिस ने शुक्रवार शाम को चेकिंग अभियान चलाया था. चाचूनागल गांव के पास चल रही चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गाड़ियां काटने की सूचना मिली. ईटीवी भारत की खबर के मुताबिक, यह फैक्ट्री सलेमपुर गांव में थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही उस पर छापा मारा. छापे में पुलिस ने फैक्ट्री में बने गोदामों की जांच शुरू की. इस दौरान फैक्ट्री पर सुभाष सिंघल नाम का व्यक्ति मिला, जो सौंधन मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है.
गोदामों में गाड़ियों का स्क्रैप देखकर हैरान रह गई पुलिस
पुलिस को गोदामों की जांच में कटी हुई गाड़ियों के पार्ट्स और अन्य स्क्रैप भारी मात्रा में भरे हुए मिले. यह देखकर पुलिस हैरान रह गई. स्क्रैप की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है. सुभाष ने फैक्ट्री का मालिक कपिल सिंघल को बताया. कैला देवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि स्क्रैप की कागजों में कोई एंट्री नहीं है. इस मामले में कपिल सिंघल से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. साथ ही कपिल सिंघल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि कपिल सिंघल के खिलाफ चोरी की गाड़ियों की अवैध कटाई का मुकदमा दर्ज किया गया है. कपिल सिंघल भाजपा नेता राजेश सिंघल के भाई हैं. बता दें कि राजेश भाजपा के पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं और संभल जिले के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भी हैं..
'बेटा चलाता है फैक्ट्री, हमारे पास हैं सारे कागजात'
रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल सिंघल ने इस बारे में फोन पर बताया कि यह मुकदमा राजनीतिक साजिश के तहत दर्ज हुआ है. फैक्ट्री में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है. सारा काम उनका बेटा सार्थक सिंघल करता है. फैक्ट्री में मिले सामान के सारे दस्तावेज उपलब्ध हैं. हमें बेवजह साजिश के तहत फंसाया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

वाहन चोर निकला BJP के सीनियर लीडर का भाई? छापे में मिला दर्जनों गाड़ियों का स्क्रैप