डीएनए हिंदी: होली की शुरुआत के साथ ही देश में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. हर दिन तेज गर्मी दस्तक देती नजर आ रही है. देश के अधिकांश हिस्सों में दोपहर के वक्त अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले तीन दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी और बढ़ सकती है.
अगले कुछ दिनों में देश के दक्षिणी हिस्से में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.
अगले 4 से 5 दिनों में भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है. आने वाले 3 दिनों में गुजरात और महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
Covid: 12 से 14 साल के बच्चों को आज से लगेगी Vaccine, बुजुर्गों को दी जाएगी Booster Dose
तेज गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च को सौराष्ट्र और कच्छ के साथ ही कोंकण के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. इसके साथ ही राजस्थान, कर्नाटक और गुजरात के कुछ हिस्सों से भी लू चलने की भविष्यवाणी की जा रही है. 16 मार्च को भी लू चलने की संभावना है.
दिल्ली में पड़ेगी भीषण गर्मी
दिल्ली का तापमान भी 18 मार्च तक 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ जाएगा. हवा की वजह से स्थिति में कुछ बदलाव होगा जिससे 18 मार्च और 19 मार्च को कुछ राहत मिलेगी. उसके बाद तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने 16 मार्च और 17 मार्च को राज्य के पश्चिमी हिस्सों में लू चलने का अनुमान जताया है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
यह भी पढ़ेंः
Punjab विजय के बाद AAP की नजर हरियाणा पर, किन चेहरों पर केजरीवाल को है भरोसा?
बुरा न मानो Holi है: नेता जी की फीकी होली, चढ़ा इन्हें न रंग!
- Log in to post comments

Weather alert: IMD predicts heat wave in some parts of country
IMD alert: गुजरात-राजस्थान में जल्द शुरू हो सकता है लू, बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम का हाल