डीएनए हिंदी: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस की तरह ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां विदेश से लौटे एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के दूसरी जगह पर शादी होने पर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने प्रेमिका के 6 टुकड़े कर उन्हें अलग अलग जगहों पर फेंक दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे हत्याकांड में आरोपी के परिवार ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी परिवारजनों का पता लगाने में जुटी है.
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 16 नवंबर को जिले में स्थित गोरी का पूरा गांव में युवती के शव के टुकड़े कुएं में पड़े मिले. शव के 6 टुकड़े किए गए थे. युवती की पहचान इसहाकपुर निवासी आराधना के रूप में हुई, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो तार प्रिंस यादव नामक युवक से जुड़े. शख्स हाल ही में अरब देश से अपने गांव लौटा. यहां पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो सच उगल दिया. उसका यह सच बेहद ही हैरान कर दे वाला है. जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
इसलिए कर दी प्रेमिका की हत्या
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी प्रिंस ने बताया कि वह आराधना से प्यार करता था. दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसबीच ही आराधना के परिवार वालों ने फरवरी माह में उसकी शादी दूसरी जगह कर दी. इस बात से प्रिंस यादव नाराज था. प्रेमिका की शादी होने का पता लगते ही उसने अरब देश से आने का प्रयास शुरू कर दिया. वहां से लौटते ही उसने अपने परिवार को आराधना के विषय में जानकारी दी. उसने अपने मां, बाप, बहन, मामा मामी, मामा का लड़का और उसकी पत्नी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमिका आराधना की हत्या का प्लान बनाया.
ममेरे भाई के साथ वारदात को दिया अंजाम
आरोपी प्रिंस ने 9 नवंबर को आराधना की हत्या के लिए अपने मामा के बेटे को साथ ले लिया. इसके बाद वह आराधना से मिला और भैरव धाम के दर्शन कराने ले गया. यहां से उसे एक रेस्टोरेंट ले गया. यहां से प्रिंस आराधना को लेकर अपने मामा के गांव पहुंचा. यह वह आराधना को खेतों में ले आया. आराधना के विरोध करने पर आरोपी जबरन उसे ईख के खेत में ले गया. यहां उसने अपने मामा के बेटे संग मिलकर आराधना की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आराधना के शव को छह टुकड़ों में बांटा और पॉलिथिन में पैकर गांव के पास एक कुंए में फेंक दिया.
पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी प्रिंस को किया गिरफ्तार, मामा के लड़के पर इनाम घोषित
पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाकर आरोपी प्रेमी प्रिंस यादव को 19 नवंबर को दबोच लिया. पुलिस की घेराबंदी के बीच आरोपी को मुठभेड़ के दौरान एक गोली भी लगी. इसके बाद घायल प्रिंस को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने इस मामले में प्रिंस का साथ देने वाले उसके मामा के बेटे पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

आजमगढ़ में भी श्रद्धा जैसा मामला, शादी से नाखुश होकर प्रेमिका के कर दिए 6 टुकड़े