डीएनए हिंदीः वन महोत्सव में इस साल यूपी एक नया रिकॉर्ड (UP Plantation Record) बनाने जा रहा है. 5 जुलाई को एक ही दिन में 25 करोड़ पौधरोपण कर उत्तर प्रदेश अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanth) चित्रकूट में पौध रोपण करेंगे. वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल लखनऊ के कुकरैल में एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक क्रमशः अयोध्या एवं प्रयागराज में पौधरोपण करेंगे. मिशन 35 करोड़ के तहत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है. वहीं 6 और 7 जुलाई को भी 2.5-2.5 करोड़ पौधे लगाये जाएंगे.
सरकार की क्या है तैयारी
वन महोत्सव कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने के लिए हर मंडल में प्रदेश सरकार का कोई न कोई मंत्री मौजूद रहेगा. साथ ही सांसदों को भी जिला आवंटित कर इसके दायरे को और बढ़ा दिया गया है. इस अभियान में सभी सांसद, विधायक, महापौर, नगर निकायों के अध्यक्ष, पार्षद, जिला एवं क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष, पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों के अलावा सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं, सिविल सोसायटी, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, रोटरी, लायंस व ईको क्लब, अन्य संगठन और किसान उत्पादक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ पर्यावरण सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
ये भी पढ़ेंः
कैसे आगे बढ़ेगा अभियान
इस अभियान में कृषि जलवायु की अनुकूलता एवं स्थानीय मांग के अनुसार अलग-अलग प्रजातियों के पौध रोपण के साथ अमृत वन, नगर वन, खाद्य वन, शक्ति वन, बाल वन, युवा वन, गंगा वन, स्मृति वाटिका, नक्षत्र वाटिका एवं पंचवटी की भी स्थापना होगी. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के एग्रोक्लाइमेट जोन (कृषि जलवायु क्षेत्र) के अनुसार चिन्हित 29 प्रजाति और 943 विरासत वृक्षों को केंद्र में रखकर पौधरोपण का अभियान चलेगा. इस अभिया में राष्ट्रीय वृक्ष बरगद के साथ देशज पौधे पीपल, पाकड़, नीम, बेल, आंवला, आम, कटहल और सहजन जैसे औषधीय पौधों को वरीयता दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में 2 याचिकाओं पर आज मथुरा कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें क्या है मांग
(इनपुट -एजेंसी)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

यूपी में आज बनेगा 25 करोड़ पौधे रोपने का रिकॉर्ड, योगी सरकार ने की ये तैयारी