भारतीय रसोई में मसालों का एक खास स्थान है. ये न केवल हमारे खाने का स्वाद और खुशबू बढ़ाते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होते हैं. ऐसा ही एक लाजवाब मसाला है चक्रफूल, जिसे स्टार ऐनीज के नाम से भी जाना जाता है. यह दिखने में तारे के आकार का होता है और इसकी खास मीठी और तीखी खुशबू होती है. चक्रफूल का इस्तेमाल कई सदियों से आयुर्वेद में पारंपरिक चिकित्सा में भी किया जाता रहा है. आइए जानते हैं चक्रफूल के कुछ ऐसे फायदों के बारे में जो आपको सेहतमंद रखने में मदद कर सकते हैं.

चक्रफूल के फायदे

पाचन सही रखता है 
चक्रफूल में ऐसे गुण होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह पेट फूलने, गैस और अपच जैसी समस्याओं से राहत दिला सकता है. खाने में चक्रफूल का इस्तेमाल करने से पाचन एंजाइम एक्टिव रहते है,जिससे खाना आसानी से पच जाता है.

सर्दी- फ्लू से राहत मिलती है
चक्रफूल में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इसमें शिकिमिक एसिड नामक तत्व होता है, जिसका इस्तेमाल इन्फ्लूएंजा की दवाओं में भी किया जाता है. सर्दी, खांसी और गले में खराश होने पर चक्रफूल की चाय पीना या सूप में डालकर खाना फायदेमंद हो सकता है.

नींद की क्वालिटी बेहतर करें
अगर आपको रात में सोने में परेशानी होती है, तो चक्रफूल आपके लिए एक प्राकृतिक उपचार साबित हो सकता है. इसमें मौजूद कुछ तत्व दिमाग को शांत करने और तनाव को कम करने में मदद करते हैं, जिससे अच्छी नींद आती है. रात को सोने से पहले चक्रफूल की चाय पीना फायदेमंद हो सकता है.

हड्डियों को मजबूत करता है
चक्रफूल में कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल पाएं जाते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों को रोकने में मदद कर सकते हैं. अपने आहार में चक्रफूल को शामिल करके आप अपनी हड्डियों को स्वस्थ रख सकते हैं.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
चक्रफूल एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोत है. ये एंटीऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाने में कारगर होते हैं. फ्री रेडिकल्स सेल्स को नुकसान पहुंचाकर कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं. चक्रफूल का नियमित सेवन शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.


यह भी पढ़ें:हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के इन 5 मंदिरों में करें दर्शन, हर मुराद पूरी करेंगे बजरंगबली


ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है
चक्रफूल ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है. यह इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाने में कारगर हो सकता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है. 

कैसे करें इस्तेमाल
चक्रफूल का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. गरम मसाले में इसका इस्तेमाल साबुत या पाउडर के रूप में किया जाता है. यह मीट, सब्जी करी, सूप और स्टू में एक अलग स्वाद जोड़ता है. इसका इस्तेमाल चाय बनाने के लिए भी किया जा सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
amazing health benefits of star anise chakra phool benefits for health chakra phool masala ke fayde
Short Title
सेहत के लिए वरदान है किचन का ये मसाला, बीमारियों को रखता है कोसों दूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chakra Phool benefits
Caption

Chakra Phool benefits

Date updated
Date published
Home Title

सेहत के लिए वरदान है किचन का ये मसाला, खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही बीमारियों को भी रखता है दूर
 

Word Count
514
Author Type
Author