Happy Baisakhi 2025 Wishes In Hindi: मेष संक्रांति के दिन बैसाखी का दिन मनाया जाता है. आज 13 अप्रैल को बैसाखी मनाई जा रही है. यह त्योहार हरियाणा-पंजाब और उत्तर प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है. बैसाखी का पर्व पंजाबी लोगों के लिए नए साल की शुरुआत का प्रतीक होता है. यह पर्व फसल के कटने की खुशी में मनाया जाता है. बैसाखी के मौके पर पंजाब में लोग भांगड़ा और गिद्दा करते हैं और खुशियां मनाते हैं. इस दिन घरों में पकवान बनते हैं और लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं. आप यहां से मैसेज भेज अपनों को विश कर सकते हैं.
बैसाखी पर यहां से भेजें अपनों को विशेज (Happy Baisakhi 2025 Wishes)
फसल लहलहा रही है चारो ओर
दिल में है उमंगों को शोर
नई उम्मीदें लेकर है आया बैसाखी का त्योहार
मुबारक को आपको यह खास दिन बार-बार
Happy Baisakhi 2025
प्यार के साथ गुजरे आपका हर दिन
कोई सुबह न हो आपकी खुशियों के बिन
दिन बन जाएं सारे आपके यादगार
आपके सारे सपने हो जाएं साकार
Happy Baisakhi 2025
आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
Happy Baisakhi 2025
बैसाखी लेकर आई है खुशियों की सौगात
अपनो को गले लगाकर इसे बनाओ और भी खास
मन में न रखो कोई गिला और कोई बैर
सब मिलकर बांटो प्यार न रहे कोई भी गैर
Happy Baisakhi 2025
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
Happy Baisakhi 2025
चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ
Happy Baisakhi 2025
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
Happy Baisakhi 2025
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो
Happy Baisakhi 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Baisakhi 2025 Wishes
अपनों के लिए खास मनाए बैसाखी का पर्व, यहां से मैसेज भेज कहें हैप्पी बैसाखी