Honeymoon Destinations In Himachal Pradesh: हनीमून के लिए लोगों की पहली पसंद अक्सर कश्मीर रहा है लेकिन इन दिनों कश्मीर के हालात देखते हुए वहां जाना सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में आप हनीमून के लिए कोई अच्छी जगह तलाश कर रहे हैं तो यहां आपकी तलाश खत्म होगी. हनीमून पर जाने के लिए आप हिमाचल प्रदेश की इन जगहों को चुन सकते हैं. हिमाचल की इन जगहों पर ठंडी हवाओं और पहाड़ी इलाके की ताजगी के बीच रोमांस का मजा ले सकते हैं. हम आपको हिमाचल प्रदेश की बेस्ट जगह बताएंगे आप यहां पर हनीमून जाने का प्लान कर सकते हैं.
हनीमून के लिए हिमाचल प्रदेश की बेस्ट जगह
धर्मशाला
हिमाचल का फेमस हिल स्टेशन धर्मशाला घूमने के लिए अच्छा है. धर्मशाला में आपको तिब्बती संस्कृति और पहाड़ों की सुंदरता देखने को मिलेगी. यह जगह शांत माहौल और प्रकृति सुदंरता के लिए फेमस है.
मनाली
मनाली हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत और ठंडी जगहों में से एक है. रोमांस और एडवेंचर के लिए यह जगह परफेक्ट है. मनाली में आप बर्फ से ढके पहाड़, व्यास नदी और सुंदर वादियां के बीच आनंद के पल बिता सकते हैं. मनाली में आप सोलांग वैली, रोहतांग पास, हिडिंबा मंदिर और मॉल रोड को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
आर्ट्स और कॉमर्स वाले भी बन सकेंगे कमर्शियल पायलट, DGCA कर रहा बड़ी तैयारी
डलहौजी
डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह जगह चंबा जिले में पड़ती है. घूमने के लिए यह बेस्ट जगह है. डलहौजी में आप अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं. यह जगह कपल्स को आकर्षित करती है. कई कपल्स डलहौजी में हनीमून सेलिब्रेट करने के लिए आते हैं
शिमला
शिमला हिमाचल प्रदेश की फेमस डेल्टीनेशन है. यह एवरग्रीन डेस्टिनेशन कपल्स के बीच काफी प्रसिद्ध है. हनीमून के लिए यहां हर समय कपल्स पहुंचते हैं. आप यहां पर टॉय ट्रेन राइड और मॉल रोड पर घूमने का मजा ले सकते हैं. यहां से कुफरी की खूबसूरत पहाड़ियों का मजा ले सकते हैं जो बहुत ही रोमांटिक है.
कसोल
हिमाचल प्रदेश में मौजूद कसोल भी एक अच्छी जगह है. यहां पर आप पहाड़ों में बैठकर खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. यह जगह काफी शांत और बेहतरीन है. आप इस जगह पर अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Best Honeymoon Destinations
हनीमून के लिए कश्मीर छोड़ चुनें हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियां, इन Hill Stations का करें प्लान