Mosquito Repellent Side Effects: इन दिनों चारों तरफ मच्छर का आतंक फैल रहा है. लोग मच्छरों से बचने के लिए घर में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. यह आपके लिए सुविधाजनक तो हो सकता है लेकिन इसके कारण सेहत को गंभीर नुकसान (Mosquito liquid Machine) हो सकता है. इससे निकलने वाले केमिकल सेहत पर बुरा असर करते हैं. बता दें कि, मच्छर भगाने वाली मशीनों से निकलने वाले केमिकल धीरे-धीरे सेहत पर असर करते हैं.

मॉस्किटो किलर मशीन से निकलने वाले केमिकल

एलिथ्रीन

मच्छरों को दूर भगाने वाली मशीन से एलिथ्रीन केमिकल निकलता है. यह एक प्रकार का पायरेथ्रॉयड है जो मच्छरों को दूर करता है. इस केमिकल के संपर्क में लंबे समय तक रहने से एलर्जी, सिरदर्द और त्वचा में जलन जैसी समस्या हो सकती है.

प्रैलेथ्रिन

यह एक सिंथेटिक पायरेथ्रॉयड है जो मच्छरों को मारने का काम करता है. इसके केमिकल मच्छरों को भगाने में तेजी से काम करते हैं. इसकी मौजूदगी में सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

डाईथिल टोलुआमाइड

कई मशीनों में DEET यानी डाईथिल टोलुआमाइड का इस्तेमाल होता है. इसके संपर्क में आने से आपको स्किन रैशेज, चक्कर आना, मतली और न्यूरोलॉजिकल संबंधी परेशानी हो सकती है.


गर्मियों में इन 5 सुपरफूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, हमेशा रहेंगे हाइड्रेट और हेल्दी


मॉस्किटो किलर मशीन के कारण हो सकते हैं ये समस्याएं

ब्रीदिंग प्रॉब्लम
इन मशीनों से निकलने वाला केमिकल और धुंआ आपके सेहत पर बुरा असर कर सकता है. इन केमिकल के फेफड़ों में जाने से अस्थमा, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

थकान और सिरदर्द
केमिकल के संपर्क में लगातार रहने के कारण सिरदर्द, चक्कर आने और थकान की परेशानी हो सकती है. आपको इसलिए इनका इस्तेमाल कम या नहीं करना चाहिए.

न्यूरोलॉजिकल समस्याएं
केमिकल्स के संपर्क में लंबे समय तक रहने के कारण दिमाग की कार्यक्षमता पर असर पड़ सकता है. इससे ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो सकती है. इसके कारण याददाश्त भी कमजोर हो सकती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
chemicals liquid mosquito repellent machine harmful effects on health due to mosquito repellent ke nuksan
Short Title
मच्छर भगाने वाली लिक्विड इलेक्ट्रिक मशीन के खतरनाक केमिकल से पड़ सकते हैं बीमार
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mosquito Repellent Side Effects
Caption

Mosquito Repellent Side Effects

Date updated
Date published
Home Title

मच्छर भगाने वाली लिक्विड इलेक्ट्रिक मशीन के खतरनाक केमिकल से पड़ सकते हैं बीमार, झेलने पड़ेंगे ये नुकसान

Word Count
364
Author Type
Author