Collagen Deficiency: उम्र बढ़ने का असर सबसे पहले चेहरे और त्वचा पर पड़ता है. बढ़ती उम्र के साथ स्किन लूज होकर लटकने लगती है और भी कई लक्षण नजर आते हैं. यह सब शरीर में कोलेजन की कमी (Collagen Deficiency) के कारण होता है. आपको डाइट में कोलेजन से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए. कोलेजन त्वचा, हड्डियां, बाल, और मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए होता है. इसकी पूर्ति कर आप त्वचा को जवां बनाए रख सकते हैं. कोलेजन के लिए डाइट में इन 5 फलों (Collagen Increasing Fruits) को शामिल करना चाहिए.
कोलेजन बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 फल (Fruits to Boost Collagen)
अमरूद
अमरूद में विटामिन सी होता है यह स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है. अमरूद में लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी होते हैं. यह स्किन में नेचुरली कोलेजन को बढ़ाता है.
एवोकाडो
त्वचा के लिए एवोकाडो भी बहुत ही लाभकारी होता है. इसमें मौजूद गुण त्वचा के ग्लो और इलास्टिसिटी मेंटेन करने में मदद करते हैं. यह शरीर को भी हाईड्रेट रखता है.
स्ट्रॉबेरी
स्किन के लिए स्ट्रॉबेरी खाना बेहतर माना जाता है. यह विटामिन सी का अच्छा सोर्स है. इसे खाने से एजिंग का प्रोसेस स्लो हो जाता है. इससे कोलेजन को भी बढ़ा सकते हैं.
संतरा
संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है यह स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. संतरा खाने से चेहरे पर ग्लो बना रहता है इससे स्किन में कसावट आती है और यह कोलेजन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है.
किवी
विटामिन सी से भरपूर किवी स्किन के लिए अच्छी होती है. इसमें विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण भी होते हैं. इससे कोलेजन को बूस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा किवी खाने से ब्लड प्लेटलेट्स को भी बढ़ा सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Collagen Rich Fruits
कोलेजन बढ़ाने में मदद करेंगे ये 5 फल, त्वचा बनी रहेगी जवां और चमकदार