डीएनए हिंदी: अगर आप होली के दिन ऋषिकेश (Rishikesh) जाने और गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर मायूसी भरी हो सकती है. क्योंकि, इस बार होली के दिन यानी 8 मार्च को ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग (Rishikesh River Rafting) पर पाबंदी रहेगी. दरअसल यह फैसला यहां पर जमा होने वाली भीड़ को देखते हुए किया गया (River Rafting On Holi) है. क्योंकि पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और ऋषिकेश में पहले से ही देश-विदेश के सैलानी मौजूद हैं और सारे होटल फुल हैं.
ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराना और भीड़ को काबू में रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.
होली के दिन रिवर राफ्टिंग रहेगी बंद (Rishikesh River Rafting Close On Holi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषिकेश राफ्टिंग से जुड़े कारोबारियों, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक में सहमति के साथ यह फैसला लिया गया है. दरअसल ऋषिकेष में जब से रिवर राफ्टिंग शुरू हुई, तब से यहां होली के दिन बड़े पैमाने पर लोग राफ्टिंग के लिए आते हैं. ऐसे में यह पहली बार होगा जब होली के दिन गंगा नदी में राफ्टिंग बंद रहेगी.
यह भी पढ़ें - Holi 2023 Date: 7 या 8 मार्च कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-तिथि व इससे जुड़ी पौराणिक कथा
क्यों लिया गया यह फैसला
दरअसल थाना मुनिकीरेती में राफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने पहले इस बारे में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के साथ एक बैठक किया था. जिसमें रितेश शाह ने बताया कि होली के दिन लोग यहां काफी हुड़दंग मचाते हैं. इसके अलावा कई लोग शराब के नशे में भी होते हैं. ऐसे में राफ्टिंग के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसलिए होली के दिन राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है.
यह भी पढ़ें - Braj Ki Holi: इस दिन से शुरू होगी ब्रज की होली, ये रहा फूलों से लड्डू और लठ्ठमार होली तक के 10 दिन का पूरा शेड्यूल
ऋषिकेश में उमड़ी सैलानियों की भीड़
होली पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचते हैं और रिवर राफ्टिंग का आनंद लेते हैं. ऐसे में होली के मौके पर तीर्थ नगरी के तमाम होटल, रिजॉर्ट, कैंप पहले से ही बुक हो चुके हैं और देश-विदेश से पर्यटकों का तीर्थ नगरी ऋषिकेश आना जारी है.
इसलिए प्रशासन ने ये भी साफ कर दिया है कि होली क दिन गंगा नदी में राफ्टिंग की मनाही है और अगर किसी को ऐसा करते हुए पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Rishikesh में होली के दिन रिवर राफ्टिंग पर लगी पाबंदी
Rishikesh में होली के दिन रिवर राफ्टिंग पर लगी पाबंदी, यह है इसकी बड़ी वजह