Good Friday Whatsapp Message: गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. यह दिन ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु के बलिदान को याद में मनाते हैं. गुड फ्राइडे के दिन यीशु मसीह को शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद यहूदी शासकों ने सूली पर चढ़ाया था. इस दिन शुक्रवार था इसलिए इसे गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) कहते हैं. इसे ब्लैक फ्राइडे भी कहा जाता है. इस दिन ईसाई लोग प्रभु ईसा मसीह को याद करते हैं. आप इस खास मौके पर अपनों को यहां से विशेज (Good Friday 2025 Wishes) भेज सकते हैं.
गुड फ्राइडे पर यहां से भेजें अपनों को विशेज (Good Friday 2025 Wishes)
यीशु ने हमारे लिए प्राणों का बलिदान दिया,
ताकि हम सब पाप से मुक्ति पा सकें
Good Friday 2025
ईश्वर के प्रेम की पराकाष्ठा है गुड फ्राइडे,
आइए इस दिन को श्रद्धा और प्रार्थना से बिताएं
Good Friday 2025
गुड फ्राइडे एक दिन नहीं,
बल्कि एक सीख है कि कैसे प्रेम सर्वोपरि है.
Good Friday 2025
प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
Good Friday 2025
अगर सुख है तो परेशानियां भी बहुत हैं,
जिंदगी में लाभ है तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं
Good Friday 2025
चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,
Good Friday 2025
दुनिया में सच्ची शांति और समृद्धि तभी आ सकती है,
जब हम प्रभु यीशु के प्रेम और बलिदान के संदेश को अपने जीवन में उतारें
Good Friday 2025
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, गुड फ्राइडे का दिन है
Good Friday 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

गुड फ्राइडे 2025
आज गुड फ्राइडे पर प्रभु ईसा मसीह का याद कर यहां से भेजें अपनों को शुभकामनाएं