Happy Easter Sunday 2025 Wishes In Hindi: गुड फ्राइडे के बाद आने वाले संडे को ईस्टर के तौर पर मनाया जाता है. इस साल ईस्टर 20 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इसे ईस्टर संडे के नाम से भी जानते हैं. ईस्टर प्रभु यीशु के दोबारा जीवित होने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन प्रभु यीशु का पुनर्जन्म हुआ था. यह दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत ही खास होता है. ईस्टर पर लोग चर्च में प्रार्थनाएं करते हैं और एक दूसरे को विश करते हैं. लोग चर्च और घरों को मोमबत्ती से सजाते हैं. आप ईस्टर के मौके पर अपनों को यहां से मैसेज भेज विश कर सकते हैं.
ईस्टर संडे पर यहां से भेजें अपनों को विशेज (Easter Sunday 2025 Wishes)
चर्च को फूलों से सजाया है,
गमों को उसने मिटाया है,
भटक गए थे हम सच्चाई की राह से,
सही राह पर उन्होंने लाया है,
Happy Easter 2025
जरा सा मुस्कुरा देना ईस्टर का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना, ईस्टर का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक्त,
दुआ देना, दुआ लेना, ईस्टर का दिन है
Happy Easter 2025
वादा है खुदा का यह ईस्टर
रहे हर इंसान खुश होकर
आंखों में सपने चलते रहें
लाइफ में हैप्पी हर कोई रहे
Happy Easter 2025
प्रभु यीशु के चरणों की धूल है हम,
प्रभु के लिये, प्यारे फूल है हम,
इन्हीं फूलों को बचाया और बगीचे को सजाया,
हमारे पापों को प्रभु ईशु ने है अपनाया,
Happy Easter 2025
ईस्टर की भावना आपके लिए आशा,
नवीनीकरण और आनंद लेकर आए
आपको स्वादिष्ट भोजन, अच्छी संगति,
सुखद यादों से भरे दिन की शुभकामनाएं
Happy Easter 2025
ऐ खुदा आ गए तुम वापस पास हमारे
तरस गए थे दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे
Happy Easter 2025
ईस्टर का यह पावन पर्व हमें विश्वास, प्रेम और त्याग का संदेश देता है. ईसा मसीह की कृपा से आपका जीवन उज्ज्वल और शांतिमय हो.
Happy Easter 2025
ईस्टर एक नई शुरुआत,
एक नई उम्मीद
नया विश्वास लेकर आता है.
Happy Easter 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Happy Easter Sunday 2025
खास अंदाज में विश करें अपनों को ईस्टर संडे, यहां से मैसेज भेज करें ईसा मसीह को याद