Safety Measures for River Rafting: रिवर राफ्टिंग के लिए लोग ऋषिकेश जाना पसंद करते हैं. रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए ऋषिकेश सबसे फेमस जगह है. लेकिन कई बार रिवर राफ्टिंग के दौरान हादसा भी हो जाता है. हाल ही में ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने के दौरान संतुलन बिगड़ने पर नदी में गिरने से 24 वर्षीय युवक की मृत्यु (Rishikesh Rafting Accident) हो गई. अगर आप ऋषिकेश में प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटी रिवर राफ्टिंग का मजा लेना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. वरना आपके साथ भी राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो सकता है.

रिवर राफ्टिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान (River Rafting Safety Tips)

लाइफ जैकेट और हेलमेट
रिवर राफ्टिंग से पहले गाइड आपको लाइफ जैकेट और हेलमेट देता है. आपको इसे अच्छे से पहनकर रखना है. जैकेट और हेलमेट को अच्छे से टाइट करके पहनें. कई लोग सोचते हैं जैकेट से लुक खराब हो रहा है तो वह इसे नहीं पहनते हैं आप ऐसी गलती न करें.

आरामदायक आउटफिट
आपको रिवर राफ्टिंग के दौरान स्विमसूट या जिम आउटफिट कैरी करना चाहिए. आरामदायक आउटफिट में आप आसानी से रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकेंगे. इससे आपको राफ्टिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी.

लगातार पैडल मारते रहें
राफ्टिंग के दौरान आपको लगातार चप्पू चलाते रहना चाहिए. जब बोट ज्यादा पानी और लहरों में जाती है. तो गाइड आपको तेजी से पैडल मारने को कहेगा. उसकी हर बात को मानें. आप रिवर राफ्टिंग के दौरान पैडल को सही दिशा में चलाएं इससे बोट का बैलेंस बना रहेगा.

फॉलो करें गाइड की हर बात
जब भी आप रिवर राफ्टिंग के लिए जाते हैं तो गाइड आपको कई सारी सेफ्टी टिप्स के बारे में बताता है. इन सभी को ध्यान से सुनें और हर बात को मानें. गाइड की सभी बातों को मानेंगे तो राफ्टिंग अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे.

तेज लहर के डर से घबराएं नहीं
रिवर राफ्टिंग के दौरान तेज लहर आने पर लोग घबरा जाते हैं इससे आपके साथ हादसा हो जाता है. लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. कई बार बोट पलट भी जाती है लेकिन आपको गाइड की बातों को फॉलो करना है वह फिर से आपको बोट में लाने में मदद करेगा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
rishikesh river rafting safety tips keep in mind during river rafting ke safety measures rishikesh river rafting price
Short Title
रोमांच से भरी River Rafting हो सकती है जानलेवा, इन बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
River Rafting Safety Tips
Caption

River Rafting Safety Tips

Date updated
Date published
Home Title

रोमांच से भरी River Rafting हो सकती है जानलेवा, बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

Word Count
385
Author Type
Author