डीएनए हिंदी: (Saliva Ke Fayde) हर किसी के मुंह में लार बनती है. यह बेहद जरूरी भी है. इसकी वजह लार का एंटी सेप्टिक होना है. यह पेट से लेकर स्किन और आंखों से जुड़ी कई बीमारियों के लिए दवा का काम करती है. मुंह से निकलने वाली लार में करीब 98 प्रतिशत पानी होता है, जबकि 2 प्रतिशत यौगिक, इलेक्ट्रोलाइट एंजाइम शामिल होते हैं. यह अगर आंखों से जुड़ी परेशानी हैं तो रोजाना सुबह मुंह की लार को काजल की तरह लगाएं. ऐसा करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और चश्मा भी उतर जाता है. वहीं यह आंखों में दर्द, जलन,  खुजलाहट को भी ठीक कर देती है. आइए जानत हैं इसके फायदे...

Pumpkin For Uric Acid:गर्मियों में एक टाइम में खाएं ये ठंडी सब्जी, कंट्रोल हो जाएगा यूरिक एसिड, जोड़ों के दर्द-सूजन में मिलेगा आराम

एक्सपर्ट्स की मानें तो मुहं की लार को दाद, फोड़े-फुंसी, मुंहासे पर लगाने से ये ठीक हो जाते हैं. सुबह की लार डायबिटीज के मरीजों के घाव पर भी रामबाण की तरह काम करती है.

लार स्किन इंफेक्शन का है घरेलू इलाज: मुंह की लार स्किन इंफेक्शन के इलाज में काफी फायदेमंद है. एक्ज़िमा में प्रभावित हिस्से पर लार लगाने से बहुत फायदा मिलता है. सोरायसिस में करीब 6 महीने से 1 साल तक लगाने से राहत मिलती है.

जलन या घाव वाले हिस्से पर लगाएं: शरीर में किसी हिस्से में चोट या घाव है, जो ठीक नहीं हो रहा है तो लार लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. घाव पर 5 से 10 दिन लार लगाने से इसमें आराम मिल जाएगा. यह जले के निशान को भी हटाने में कारगार है.

कोलेस्ट्राॅल को करना चाहते हैं कंट्रोल तो आज ही छोड़ दें ये खराब आदतें, नसों में ब्लाॅकेज के साथ बढ़ जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
 

फंगल इंफेक्शन पर है असरदार: बरसात के मौसम में हाथ के आसपास फंगस इंफेक्शन हो जाता है. ऐसे में खुजली और जलन होने लगती है. इस पर मुंह से निकलने वाली लार लगा लें. कुछ ही दिन में इंफेक्शन ठीक हो जाएगा.

आंखों की समस्या का इलाज है मुंह की लार: आंखों से जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए  भी लार को 2 से 4 दिन काजल की तरह लगाएं. लार लगाने से आंखों में दर्द, जलन और खुजलाहट से आराम मिलता है.

Diabetes Diet: हाई ब्लड शुगर ने कर दिया है परेशान तो सिर्फ 10 दिनों तक खाएं ये 7 चीज, डायबिटीज मरीजों को दिख जाएगा असर
 

पेट के लिए बेहद लाभदायक: सुबह की लार पेट के लिए बेहद फायदेमंद होती है. क्योंकि इनमें टायलिन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को ठीक करती है. यह बासी मुंह पानी पीने से पेट के अंदर जाती है. पेट के लिए बेहद लाभदायक है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
saliva benefits eyes and skin infection get rid of pimples itching stomach problems muh ki laar
Short Title
आंखों की एलर्जी से लेकर मुंहासों तक को खत्म कर देती है मुंह की लार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saliva Benefits
Date updated
Date published
Home Title

आंखों की एलर्जी से लेकर मुंहासों तक को खत्म कर देती है मुंह की लार, एंटीसेप्टिक का करती है काम