Chandan Face Pack: तेज धूप, पसीना और धूल-मिट्टी स्किन को बेजान और रूखा बना देती है. इससे बचने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई घरेलू उपाय भी बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं. आप चंदन के पाउडर से बने फेस पैक को स्किन पर लगा सकते हैं. चंदन एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और कूलिंग गुणों से भरपूर होता है. यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है. आप स्किन के लिए चंदन से बने इन 4 तरह के फेस पैक को लगा सकते हैं. आइये आपको इन फेस पैक बारे में बताते हैं.
चंदन से बने फेस पैक (Chandan Face Packs)
चंदन और दही
एक चम्मच चंदन के पाउडर में आप एक चम्मच दही मिक्स कर दें. इन दोनों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से फेस को धो लें. यह त्वचा को मॉइश्चराइज करता है.
चंदन और गुलाबजल
गुलाबजल के साथ चंदन पाउडर को मिक्स करके आप पेस्ट बना सकते हैं. एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें गुलाबजल मिक्स करें. इसमें एक चुटकी हल्दी मिक्स कर सकते हैं.
गर्मी में बढ़ सकता है इन 3 बीमारियों का खतरा, ऐसे रखें बच्चों को सुरक्षित
चंदन और एलोवेरा
स्किन के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही अच्छा होता है. आप चंदन के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके इसे चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आप एलोवेरा जेल लें और इसमें चंदन पाउडर और नींबू का रस मिक्स करके पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.
चंदन और खीरा
खीरे के साथ आप चंदन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए खीरे को पीसकर इसका पेस्ट बना लें. दो चम्मच खीरे का पेस्ट लें और इसमें चंदन का पाउडर मिक्स करें. इसे चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने के बाद मुंह धो लें. इन फेस पैक को लगाने से सनबर्न और इरिटेशन को कम कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Skin Care Tips
चंदन से बने ये 4 तरह के फेस पैक चमका देंगे आपकी स्किन, ग्लोइंग और बेदाग होगी त्वचा