Stomach Pain Relief Tips: पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स लोगों को बहुत परेशान करती हैं. खासकर खाना खाने के बाद कई लोगों को बहुत दिकक्त होती है. लोगों को पेट में गैस बनने, मरोड़ें उठने और खट्टी डकारें आने की समस्या होती है. ऐसा पेट में एसिड की वजह से होता है. अगर आप भी अक्सर खाना खाने के बाद पेट की समस्याओं से जूझते हैं तो लाइफस्टाइल में बदलाव कर डाइजेस्टिव हेल्थ में सुधार कर सकते हैं. आपको इन उपायों को भी अपनाना चाहिए.
पेट की समस्या दूर कैसे करें? (Stomach Problem Remedies)
तला-भुना खाने से परहेज
ज्यादा तला-भुना और मसालेदार खाना खाना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. इससे पेट में दर्द और एसिडिटी की परेशानी हो सकती है. इन चीजों का सेवन पेट की दिक्कत बढ़ा सकता है.
अल्कोहल और चाय-कॉफी से बचें
अल्कोहल, चाय और कॉफी इन चीजों का सेवन करना पेट के लिए अच्छा नहीं होता है. खासकर रात को सोने से पहले इन चीजों से परहेज करें वरना गैस की दिक्कत हो सकती है.
एक्सरसाइज करें
आपको रूटीन में एक्सरसाइज को शामिल करना चाहिए. इसके अलावा रात को खाना खाने के बाद 10-15 मिनट की वॉक करनी चाहिए. इससे खाना पच जाता है और दिक्कत नहीं होती है. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम भी अच्छा होता है.
पेट दर्द से बचने के लिए खाएं ये चीजें
दही खाएं
एसिडिटी, पेट में गैस और पेट में दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए दही खाना अच्छा होता है. इससे पाचन बेहतर होता है.
नारियल पानी
गर्मियों में नारियल पानी पीना शरीर को हाइड्रेट रखता है. आप रोजाना नारियल पानी पीते हैं तो इससे पेट दर्द में भी आराम मिलता है. इससे डाइजेस्टिव पॉवर बढ़ती है और पेट में जलन कम होती है.
ठंडा दूध
एसिडिटी और पेट दर्द से परेशान रहते हैं तो आपको सुबह-शाम ठंडा दूध पीना चाहिए. ठंडा दूध पीने से पेट को ठंडक मिलती है और एसिडिटी भी नहीं होती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Stomach Pain
कुछ भी खाते ही दुखने लगता है पेट? दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय