What is Idiot Syndrome: इडियट सिंड्रोम एक प्रकार की मानसिक बीमारी है. इसके कारण व्यक्ति को अपनी बीमारी के बारे में पता ही नहीं चलता है ऐसे में इसके प्रति जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. बता दें कि 'इडियट सिंड्रोम' (Internet Derived Information Obstruction Treatment) एक गंभीर समस्या है. इसके लक्षणों में तनाव और चिंता होना होता है. इसकी पहचान कर इसका समाधान करना जरूरी है.

क्या होता है 'इडियट सिंड्रोम' (What is Idiot Syndrome)
इडियट सिंड्रोम कोई बीमारी नहीं है बल्कि, इसमें व्यक्ति अपनी बीमारियों के बारे में इंटरनेट पर सर्च करने लगता है. व्यक्ति कोई भी लक्षण नजर आने या बीमारी होने पर इसके बारे में गूगल सर्च करने लगता है. इतना ही नहीं, इंसान इंटरनेट की जानकारी को आंख बंद करके भरोसा भी करता है. इस स्थिति को इडियट सिंड्रोम (Internet Derived Information Obstruction Treatment) कहते हैं.


Uric Acid के लिए वरदान है ये चूर्ण, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका


क्या होते हैं इडियट सिंड्रोम के लक्षण? (Idiot Syndrome Symptoms)

- कोई भी छोटी-बड़ी बीमारी होने पर व्यक्ति इसके बारे में गूगल पर सर्च करने लगता है. उसका भरोसा डॉक्टर से ज्यादा इंटरनेट पर होता है.
- अगर कई बार उसे अपने हिसाब से या पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं मिलता है तो वह एंजाइटी और डिप्रेशन का शिकार हो जाता है.
- वह व्यक्ति गूगल की बताई हुई गलत जानकारी को भी सही मान लेता है. इडियट सिंड्रोम से प्रभावित व्यक्ति में यह सभी लक्षण नजर आते हैं.

कैसे कर सकते हैं इडियट सिंड्रोम से बचाव?

- जो व्यक्ति आंख बंद करके गूगल पर विश्वास करता है उसे समझना चाहिए कि, गूगल हमेशा सही जवाब नहीं देता है. उसे बीमारियों को लेकर डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए.
- इंटरनेट से प्राप्त जानकारी को डॉक्टर या दोस्तों के साथ शेयर कर इसके सही होने की एक बार पुष्टी कर लें.
- आपको हमेशा गूगल की बजाय डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इन तरीकों से आप इडियट सिंड्रोम से बच सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
what is idiot syndrome symptoms to recognise and safety tips Internet Derived Information Obstruction Treatment
Short Title
क्या है Idiot Syndrome? आपको तो नहीं है ये अजीबो-गरीब बीमारी, ऐसे करें पहचान
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
क्या है 'इडियट सिंड्रोम'
Caption

क्या है इडियट सिंड्रोम

Date updated
Date published
Home Title

क्या है Idiot Syndrome? आपको तो नहीं है ये अजीबो-गरीब बीमारी, ऐसे करें पहचान और बचाव

Word Count
377
Author Type
Author