World Health Day, यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस दुनियाभर में हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन केवल डॉक्टरों या हेल्थ वर्कर्स के लिए नहीं, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी एक खास संदेश लेकर आता है. वर्ल्ड हेल्थ डे यह याद दिलाता है कि सेहत ही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है. बता दें कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और सेहत से जुड़े अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. 

लेकिन, क्या आप जानते हैं इस दिन को मनाने के लिए 7 अप्रैल की तारीख ही क्यों चुनी गई. अगर नहीं, तो आइए जानते हैं 7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day, इस साल इसका फोकस किस ओर रहेगा और साल 2025 के लिए World Health Day की थीम क्या है...
 

7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं विश्व स्वास्थ्य दिवस? 

बता दें कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की दुनिया से विश्व स्वास्थ्य दिवस की कहानी की शुरुआत होती है, जब कई देश महामारी, कुपोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रहे थे. ऐसी स्थिति में एक वैश्विक संस्था की जरूरत महसूस की गई, जो सभी देशों के लिए स्वास्थ्य नीतियां बनाए.  इसके बाद नींव पड़ी World Health Organization (WHO) की. 7 अप्रैल 1948 को WHO की स्थापना हुई और विश्व स्वास्थ्य दिवस की भी नींव रखी गई. 

यह भी पढ़ें: World Health Day 2025: लिवर में फैट भर देंगी आपकी ये आदतें, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट

हालांकि इस यादगार दिन को हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे के रूप में मनाने की परंपरा 1950 से शुरू हुई. जिसका मकसद लोगों को यह एहसास कराना था कि सेहत सिर्फ डॉक्टर या हॉस्पिटल की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारी खुद की प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए हर साल अलग-अलग थीम भी तय की जाती है. 

 क्या है वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 की थीम? (World Health Day 2025 Theme)

वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 की थीम 'स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य' (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) है. बता दें कि इस बार यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है. जिसका मकसद प्रेगनेंसी, डिलीवरी और पोस्टपार्टम केयर के समय उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की जरूरतों पर जोर देना है, ताकि मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करने में मदद मिल सके. 

क्या है महत्व?

विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में सुधार करने के साथ वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों पर ध्यान बढ़ाना है. साथ ही वर्ल्ड हेल्थ डे के माध्यम से, WHO सरकारों, संगठनों और आम जनता को स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और इन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करने का काम करता है.​

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Why World Health Day is celebrated on 7 april know world health day 2025 theme significance of april 7th health day
Short Title
7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day? जानें इस साल किस ओर रहेगा फोकस
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
World Health Day 2025
Caption

World Health Day 2025

Date updated
Date published
Home Title

7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day? इस साल किस ओर रहेगा फोकस, जानें क्या है थीम

Word Count
490
Author Type
Author