Yoga for Back Pain Relief: कमर में दर्द एक आम समस्या है जिसे अगर लंबे समय तक इग्नोर किया जाए तो यह आपको हमेशा के लिए घेर सकता है. कमर में दर्द अक्सर बैठे रहने और किसी चोट के कारण होता है. कमर में दर्द को दूर करने के लिए दवा का सहारा लेना पड़ता है लेकिन पेन किलर कुछ घंटों के लिए ही आराम देती हैं. लेकिन आप योग से दर्द को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं. आप इन 3 योगासन से कमर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

कमर दर्द के लिए योगासन (Yoga For Back Pain)

कैट-काउ पोज (Cat Cow Pose)

केट-काउ पोज से रीढ़ की हड्डी को एक्टिव कर सकते हैं. इससे दर्द कम होता है. इसे करने के लिए पीठ को ऊपर और नीचे खींचा जाता है. यह दर्द और अकड़न को कम करती है. इससे शरीर के निचले हिस्से में ब्लड फ्लो भी बेहतर होता है.


मच्छर भगाने वाली लिक्विड इलेक्ट्रिक मशीन के खतरनाक केमिकल से पड़ सकते हैं बीमार, झेलने पड़ेंगे ये नुकसान


पश्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana)

पश्चिमोत्तानासन करने के लिए बैठकर शरीर को आगे की ओर झुकाएं. इस पोज को करने से कमर का दर्द कम होता है. इसे करने से मसल्स स्ट्रेच होती हैं. इसे करने से कमर दर्द कम होती है और पीठ की अकड़न कम होती हैं.

भुजंगासन (Bhujangasana)

कमर दर्द से राहत के लिए भुजंगासन करना सबसे अच्छा होता है. इस योग में शरीर की मुद्रा फन उठाए सांप की तरह होती है. भुजंगासन करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट जाएं हाथों के बल टिककर कंधों को ऊपर की ओर उठाएं. भुजंगासन करने से रीढ़ की हड्डी लचीली होती है इससे दर्द में राहत मिलती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
yoga poses to Relief back pain best yoga exercises for lower back pain remedies kamar dard ke liye yoga
Short Title
कमर दर्द से राहत के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन, धीरे-धीरे मिलेगा आराम
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Back Pain Relief
Caption

Back Pain Relief

Date updated
Date published
Home Title

कमर दर्द से राहत के लिए रोजाना करें ये 3 योगासन, धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो जाएगी समस्या

Word Count
318
Author Type
Author