Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार का दिन (11 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज का दिन शुभ रहेगा .धार्मिक यात्रा पर जाने के अवसर मिलेंगे .कार्यों से समय निकालकर पुराने दोस्तों से मिलने की योजना बनाएंगे .आज आपका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक धन कमाना रहेगा इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे.अधिकांश कार्यो में समय से पहले ही पूर्ण कर लेंगे लेकिन फिर भी धन लाभ के लिये थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा. आज कार्य क्षेत्र पर आपके विचारों का विरोध करने वाले भी होंगे जो केवल आपकी छवि खराब कर अपना हित करने का प्रयास करेंगे परन्तु इसमे सफल नही हो सकेंगे.
🌹-वृष राशि
आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा .आज आप मेहनत की कमाई की अपेक्षा अनैतिक कार्यो से शीघ्र धन कमाने के चक्कर मे भी पड़ेंगे परन्तु इससे लाभ की जगह हानि भी हो सकती है सतर्क रहें आज आपको कोई मीठा बोलकर ठग सकता है. कार्य व्यवसाय में आज पूर्व में कई गई मेहनत का फल अवश्य ही धन लाभ के रूप में मिलेगा. नौकरी वालो के ऊपर अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने से काम निकालना आसान बनेगा परन्तु सहकर्मी आपसे ईर्ष्या
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आप कर्म की अपेक्षा कल्पना में ज्यादा खोये रहेंगे. व्लेन देन में सावधानी रखें .लोगों को आपसे कुछ ज्यादा अपेक्षाएं रहेगी .कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों को उपेक्षित दृष्टि से देखना मतभेद को जन्म देगा. व्यावहारिक बने अन्यथा आने वाले समय मे किसी से कार्य निकालने में परेशानी होगी. धन की आमद न्यून रहेगी उधारी के व्यवहारों को लेकर बेचैन रहेंगे समय पर किसी का धन ना लौटाने के कारण तीखी झड़प हो सकती है.
🌹-कर्क राशि
आज आपको बात बात पर क्रोध आएगा आवेश में आकर किसी से अपशब्द बोलने पर झगड़ा हो सकता है. किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग मिलेगा.कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी आपकी मदद करने का प्रयास करेंगे लेकिन आपके गुस्सैल स्वभाव के कारण हिम्मत नही जुटा पाएंगे.पारिवार में कोई अकस्मात घटना घटने की संभावना है किसी भी कार्य मे जोखिम ना लें परिणाम बुरे होंगे.सेहत का नज़रअंदाज़ न करें .
🌹-सिंह राशि
आज के दिन आपको मन मे बहुत कुछ करने की योजना बनाएंगे लेकिन सहयोग एवं धन की कमी के कारण मन की मन मे ही रह जायेगी. बेरोजगार लोग आज कुछ ज्यादा ही परेशान रहेंगे भाग-दौड़ करने के बाद थोड़ी आशा जागेगी लेकिन जिस पद के अधिकारी है उसे कोई अन्य प्राप्त कर लेगा.व्यवसायी वर्ग का भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा कार्य क्षेत्र पर आज अन्य लोगो के ऊपर निर्भर रहना पड़ेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन महिलाये अपने वाणी पर संयम बनाए रखें .आज व्यवसाय में थोड़ी सी भी लापरवाही करने पर आपके हिस्से का लाभ किसी अन्य को मिल सकता है. धन लाभ की आज संभावनाए ही रहेंगी होगा भी तो बहुत कम. कार्य क्षेत्र पर व्यावहारिक रहेंगे फिर भी लाभ के अवसर बनाने में असफल रहेंगे. धर्म-कर्म के प्रति आस्था रहेगी लेकिन अन्य परेशानियों के कारण केवल व्यवहारिकता निभाएंगे. नौकरी पेशा लोग अधिकारियों से असंतुष्ट रहेंगे व्यवसाइयों को काम का बोझ आज ज्यादा रहेगा इसके अनुपात में लाभ कम ही मिलेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन आपको घर के बुज़ुर्ग का सहयोग मिलेगा .आज जोखिम उठाने की ज़रूरत नहीं होगी .कार्य व्यवसाय में आज पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा.व्यवसाय में उन्नति होगी लेकिन इसका लाभ तुरंत नही मिल सकेगा.आज जल्दबाजी में कार्य करने की जगह धैर्य से सोच समझ कर ही निर्णय लें समय अनुकूल है सफल अवश्य होंगे.विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा इससे बचे मान भंग हो सकता है. सामाजिक क्षेत्र पर आपकी आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इसमे अरुचि दिखाएंगे. मानसिक परिश्रम अधिक रहेगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन क्षेत्र पर धन अथवा अन्य कारणों से विवाद हो सकता है. सहकर्मी मांग पूरी ना होने पर मनमानी करेंगे. कार्य क्षेत्र पर दैनिक गतिविधयां अस्त व्यस्त रहने के कारण सीमित व्यवसाय होगा धन की आमद में भी कमी आएगी. भविष्य को ध्यान में रखते हुए परिजन अथवा सहकर्मियों की छोटी-मोटी गलतियों को अनदेखा करें. नव विवाहितो का वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है विवेक से काम लें.
🌹-धनु राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें .अपने कार्य छोड़कर लोगो की परेशानियों को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे लेकीन आज धन संबंधित सहायता सोच समझ कर ही करें धन की वापसी असम्भव रहेगी. कार्य व्यवसाय में आज मध्यान तक परिश्रम करना पड़ेगा इसके बाद ही आय के साधन बन पाएंगे धन लाभ अचानक ही होगा. पारिवारिक माहौल आपसी गलतफहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशान्त बनेगा .हल्के फुल्के क्रोध को छोड़ स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा.
🌹-मकर राशि
आज के दिन आप सरकार संबंधित कार्यो को प्राथमिकता दें अधिकारी वर्ग का नरम व्यवहार रहने से लटके कार्यो में गति आएगी. लोन अथवा अन्य धन संबंधित कागजी कार्य भी आज कर सकते है निश्चित सफलता मिलेगी. आज आपके अचल संपत्ति के विवाद में पड़ने की संभावना है किसी से विवाद ना करें भाई बंधु आपसे असंतुष्ट रहेंगे. परिस्थितियां कैसी भी बने धन लाभ आज होकर ही रहेगा. बीच मे स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन आप परिस्थितियों में सुधार आने से राहत की सांस लेंगे. कल तक जो लोग आपके कार्यो में विघ्न डाल रहे थे अथवा आपके निर्णयों को गलत बताया रहे थे वे ही आपका सम्मान करते नजर आएंगे विशेषकर बुजुर्ग लोगो का व्यवहार आज आपके प्रति एकदम उल्टा नजर आएगा मौका देखकर आपकी प्रशंशा करने से नही चूकेंगे.सरकारी कार्य आज ना करें अधिकारियों से गरमा-पारिवारिक वातावरण संतोषजनक रहेगा.मौसमी बीमारी हो सकती है.
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .किसी के मनमाने व्यवहार के कारण तीखी बहस भी हो सकते है इसलिए आप शांत रहें .कार्य व्यवसाय में सहकर्मियों अथवा अधीनस्थों से तालमेल की कमी के कारण जहां लाभ होने था वहां हानि होगी. निवेश आज भूल कर भी ना करें उधारी के व्यवहारों में भी कमी लाये अन्यथा आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा.महिलाये गृहस्थ को संभालने का पूरा प्रयास करेंगे .आज किसी से उधार न लें .
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
कर्क और कन्या वालों को मिलेगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल