Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 12 अप्रैल 2025 शनिवार का दिन (12 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज के दिन बीते कुछ दिनों की तुलना में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी. आपका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक धन कमाना है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. सफलता के कारण आपकी कीर्ति बढ़ेगी. निजी खर्च बढ़ेंगे. समय का दुरुपयोग न करें. आज कार्य क्षेत्र में शुभ समाचार मिलेंगे.
वृषभ राशि
आज दिन के शुरुआत में परिजन अथवा कार्य क्षेत्र से शुभ समाचार मिलेंगे. आज आप कार्यों से समय निकालकर मित्र मंडली के साथ आनंद के पल बिताएंगे. आय से अधिक खर्च न करें. आपके प्रयासों से व्यवसाय का तनाव समाप्त हो सकेगा. कारोबार में नए प्रस्ताव मन में उत्साह पैदा करेंगे. खान-पान में विशेष सावधानी रखें.
मिथुन राशि
आज के दिन वृद्धिकारक रहेगा. आज आप मेहनत की कमाई की अपेक्षा अनैतिक कार्यों से शीघ्र धन कमाने के चक्कर में भी पड़ेंगे परंतु इससे लाभ की जगह हानि भी हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें. आज आपको कोई भी मीठा बोलकर ठग सकते हैं.. व्यापार में अधिक लाभ प्राप्ति के योग है. जोखिम भरे कार्य से बचना चाहिए. आज किसी से मजाक न करें, मुसीबत बन सकता है.
कर्क राशि
आज के दिन गृहस्थ मैं महिलाओं को छोड़ बाकी सभी शांत रहेंगे. व्यावहारिक बने अन्यथा आने वाले समय में किसी से किसी से कार्य निकलने में परेशानी होगी .दूसरों को निचा दिखाने का प्रयास न करें. प्रतियोगी परीक्षा में प्रयत्न करें, सफलता मिलेगी.आय में वृद्धि होगी. पिता से मनमुटाव हो सकता है.
सिंह राशि
आज के दिन की शुरुआत से ही कार्य प्रभावित होंगे. आय में वृद्धि होगी. अपनी बुद्धिमानी से आर्थिक स्थिति सुधरेंगे. संतान उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होगी. सेहत भी आज नरम रहेगी कार्यों को बेमन से करेंगे. जल्दबाजी में कोई काम न करें.
कन्या राशि
आज के दिन घरेलू वातावरण शांत रहेगा, महिलाएं परिजनों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही दैनिक व्यवस्था चलाएंगी. यश, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. दोस्तों से भेंट, उपहार मिलेगा.
तुला राशि
आज के दिन आपके अंदर आत्मविश्वास अधिक रहेगा. प्रत्येक कार्य को पूरी निष्ठा से करेंगे लेकिन सफलता मिलनी तय मानी जाएगी. मित्रों के सहयोग से निजी समस्या का समाधान होगा. व्यापार में प्रगति के योग हैं. अधिकारों का गलत प्रयोग नहीं करें. आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन धर्म कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी लेकिन अन्य परेशानियों के कारण केवल व्यवहारिकता निभाएंगे. लंबे समय के बाद व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं. मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें. समय अनुकूल है. वाणी पर नियंत्रण रखें. उसका सदुपयोग करें. यात्रा संभव है.
धनु राशि
आज धार्मिक आस्था बढ़ेगी. आज परिवार के सदस्यों भी स्वार्थ हेतु व्यवहार करेंगे. कार्य के प्रतिदृढ़ता आपको आज कार्य में अनुकूल सफलता दिलवाने वाली है. नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं, विरोध होगा.
मकर राशि
आज के दिन आपको परिवार के बड़ों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. धार्मिक यात्रा के योग हैं. जीवनसाथी के व्यवहार में उग्रता रहेगी. व्यवसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारक रहेंगी. बुद्धि चातुर्य से अनेक कार्य सफल होंगे, क्रोध न करें.
कुंभ राशि
आज के दिन सामाजिक क्षेत्र पर आपकी आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इसमें अरुचि दिखाएंगे. दिन व्यस्तता पूर्वक रहेगा. जीवनसाथी के व्यवहार में उग्रता रहेगी. व्यवसायिक नवीन गतिविधियां लाभकारक रहेंगी. घर परिवार में मांगलिक आयोजनों में व्यस्त रहेंगे.
मीन राशि
आज के दिन आप आपनी ही कमियों के करण परेशान रहेंगे गलती करने पर भी स्वीकार नहीं करेंगे. आप व्यर्थ के दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहें अन्यथा दिक्कतें बढ़ सकती हैं. निजी जीवन में भी ध्यान दें. संतान के रुखे व्यवहार के कारण मन अप्रसन्न रहेगा. व्यापार में मन नहीं लगेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
आज इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के शुभ अवसर, पढ़ें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल