Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 06 अप्रैल 2025 रविवार का दिन (06 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
-मेष राशि
आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यों के प्रति अधिक रुझान बढ़ेगा. सुबह से ही अधूरे पड़े कार्यों को पूर्ण करने में जुट जाएंगे. धनार्जन होगा. स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. व्यापार-कारोबार में वृद्धि होगी. नौकरी में आपके कार्य की प्रशंसा होगी. नए विचार दिमाग में आएंगे, जिससे तरक्की के अवसर बनेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा.
-वृष राशि
आज के दिन आशा से अधिक लाभ प्राप्त होने के प्रबल आसार हैं. नौकरी पेशा जातकों को पदान्नति की संभावना है. स्वस्थ अनुकूल रहेगा. घर में वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी. अपनी कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरीपेशा का काम में मन नहीं लगेगा. दूसरे आपसे अधिक की अपेक्षा करेंगे, लेकिन निराश होंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
-मिथुन राशि
आज के दिन आकस्मिक लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. कारोबार में वृद्धि होगी. अतिरिक्त धन पाने के प्रयास सफल रहेंगे. पराक्रम वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा. मान-सम्मान मिलेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी. आय में वृद्धि होगी. प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी, लाभ होगा.
-कर्क राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा. अनैतिक कार्यों अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकती है. विवेक का प्रयोग करें. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्य में जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. घर में अतिथियों का आगमन होगा. प्रसन्नता और उत्साह बना रहेगा. व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. आलस्य हावी रहेगा. प्रमाद न करें.
-सिंह राशि
आज के दिन सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. व्यवसाय आशानुकूल रहेगा. कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों को सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा को अप्रत्याशित धनलाभ हो सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. नौकरी में अधिकार वृद्धि होने से प्रसन्नता बनी रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. धन का निवेश मनोनकूल लाभ दिलाने वाला रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा. किसी कार्य के प्रति चिंता रहेगी.
-कन्या राशि
आज के दिन घर परिवार के वातावरण खुशनुमा रहेगा. आकस्मिक यात्रा के योग बन सकते हैं. कारोबार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता बनी रहेगी. नौकरीपेशा वर्ग को अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. ऑफिस में विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. पत्नी को पुराना रोग उभर सकता है. आज हर तरह के जोखिम व जमानत के कार्य टालें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों में न आएं.
-तुला राशि
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उदासीनता बनी रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. कोई बड़ा काम करने की इच्छा जागृत होगी. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. कार्य विस्तार अथवा नवीन कार्यों की रूप रेखा बन सकते हैं.
- वृश्चिक राशि
आज के दिन आपके इच्छाओं के अनुरूप कार्य होने से मन प्रसन्न रहेंगे. किसी कार्य की चिंता रहेगी. कार्य में नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होने से धनागमन के रास्ते खुलेंगे. परिवार में मान-सम्मान मिलेगा. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें.
-धनु राशि
आज के दिन शुभ समाचार मिलेंगे. घर परिवार में सुख समृद्धि प्रसन्नता रहेगी. परिवारजनों के साथ धर्म-कर्म में रुचि बनी रहेगी. कोर्ट व कचहरी के काम मनोनुकूल लाभ देंगे. किसी बड़े काम की रुकावट दूर होगी. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. बाहरी क्षेत्र में दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. आपने वाणी पर नियंत्रण रखें.
- मकर राशि
आज के दिन कार्य के सिलसिले से बाहर यात्रा भी करनी पड़ सकती है. संतान को शारीरिक कष्ट संभव है. माता को भी पुराना रोग परेशान कर सकता है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. परिवारजनों से बातचीत में वाणी पर ध्यान रखें. घरेलू कीमती वस्तुएं इधर-उधर हो सकती हैं, संभालकर रखें. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में निश्चितता रहेगी.
-कुंभ राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा. घर बाहर प्रसन्नता से भरा रहेगा. व्यापार व व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में चैन रहेगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी. आज धनहानि की आशंका है. रुपये-पैसे के लेन-देन में जल्दबाजी न करें. स्वयं को थकान व कमजोरी रह सकती है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी.
-मीन राशि
आज के दिन व्यवसाय के विस्तार के लिए अनुकूल समय रहेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. नौकरी में रूतबा बढ़ेगा. स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी तथा आय के नए साधन प्राप्त हो सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत होगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. माता को स्वास्थ्य में राहत मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
Rashifal 06 April 2025: आज इन राशि के जातकों को मिलेगा आशा से अधिक लाभ, पढ़ें अपना राशिफल