Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 09 ​अप्रैल 2025 बुधवार का दिन (09 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि
आज के दिन सुख सुवहीदाओं मैं वृद्धि होगी .धर्म कर्म में विश्वास बढ़ेगा .छोटी मोटी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं .आपका जीवन इस वक्त बढ़िया है क्योंकि आपकी हर इच्छा पूरी होती दिखाई दे रही है. आर्थिक तौर पर बदलाव महसूस कर सकते हैं काम काज में तेजी बनी रहेगी. 

🌹-वृषभ राशि
आज के दिन लाभदायक रहेंगे .पिता या किसी बड़े अधिकारी से सहयोग मिलेगा .दिन का अधिक समय घर के कामों में गुजर सकता है परिवार में शांति बनी रह सकती है संतान को लेकर थोड़ी चिंता होगी.भविष्य से जुड़ी योजनाओं का आप निर्माण कर सकते हैं.

🌹-मिथुन राशि
 आज के दिन रुका हुआ धन मिलेगा काम काज के सिलसिले में यात्रा पर जाने की संभावना रहेगी .पुराना रोग उभर सकते हैं .आज के दिनधार्मिक कार्यों में आपका मन लगा रह सकता है आज दिन उतार चढ़ाव से भरा होने वाला है प्रेमी के साथ वक्त गुजारने का मौका मिल सकता है धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

🌹-कर्क राशि
आज के दिन घर परिवार में सुख समृद्धि बना रहेगा.आज ससुराल पक्ष से आपके रिश्ते मजबूत बने रह सकते हैं काम काज में आने वाली दिक्कतों का समाधान होगा. किसी खास काम के पूरा होने से मन प्रसन्न हो सकता है.

🌹-सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया बना रह सकता है परिवार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. संतान पक्ष से अच्छा समाचार प्राप्त हो सकते है. काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

🌹-कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया बना रह सकता है परिवार का आपको पूरा सहयोग मिलेगा.भाई बहनों से सहयोग मिलेगा.यात्रा प्रवास का सार्थक परिणाम मिलेगा.काम काज में आने वाली दिक्कतें दूर हो सकती है सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.

🌹-तुला राशि
आज के दिन आपके रहन सहन से लेकर लोग प्रभावित होंगे .यात्रा के योग हैं.आज कारोबार में लाभ बढ़ाने और अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास करें.आज का दिन अपनी मेहनत के सही परिणाम पाने का है.आर्थिक तौर पर स्थिति ठीक ठाक बनी रह सकती है.

🌹-वृश्चिक राशि
आज का दिन शुभ व अनुकूल रहेगा. समाज में मान प्रतिष्ठा में इज़ाफ़ा होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. आज धार्मिंक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका आपको मिल सकता है. दिन सामान्य बना रहेगा. लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. अपनी सेहत और समान का ध्यान रखें. वरना परेशानी होगी.

🌹-धनु राशि
आज के दिन दोस्तों के साथ समय बिताएँगे .कार्य स्थल में किसी विशेष व्यक्ति के सहयोग से लाभ होगा.आज कौशल प्रशिक्षण भी आपकी कुशलता में विस्तार कर सकता है दिन अच्छा बना रह सकता है अधूरे काम आज आपके पूरे हो सकते हैं परिवार का पूरा सहयोग आपको मिल सकता है मन प्रसन्न रहेगा.

🌹-मकर राशि
आज के दिन नौकरी में तरक़्क़ी के अवसर मिलेंगे.आपकी मेहनत और सूझ बुझ से उन्नति के अवसर मिलेंगे .कारोबार से जुड़े लोगों को यात्रा करनी पड़ सकती है धन लाभ भी मिल सकता है वैवाहिक जीवन में बना तनाव समाप्त हो सकता है कानूनी मामलों में पड़ने से अभी आपको बचना होगा.

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .आज आपने ख़ान पान मैं सावधानी बरतनी है .मान सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी .करियर और यश के लिए आज का दिन सबसे अच्छा है आज आपको किसी बड़े अवसर की जरूरत नहीं हैं अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं अपनों का पूरा सहयोग आपको मिल सकता है.

🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .संतान पक्ष की तरफ़ से शुभ समाचार मिलेंगे .किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाक़ात होगी.माता पिता की सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है दिन ठीक ठाक होने वाला है नए लोगों से आप आज मुलाकात कर सकते हैं काम काज में तेजी देखने को मिल सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aaj ka rashifal 9 april 2025 wednesday rashifal today horoscope zodiac Gemini and Libra sign day prediction
Short Title
मिथुन और तुला वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

मिथुन और तुला वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
748
Author Type
Author