Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 21 अप्रैल 2025 सोमवार का दिन (21 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज के दिन घरेलू कार्य को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी. स्वस्थ में भी उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी, सरकारी कार्यों में भी धन खर्च होगा, आर्थिक कारणों से परेशानी और चिंता रहेगी. दोपहर के आस पास थोड़े धन की आमद होने से दैनिक कार्य चलते रहेंगे. कार्य क्षेत्र से आज ज्यादा उम्मीद न रखें, सुविधाओ की कमी के कारण सीमित साधनों से ही काम चलाना पड़ेगा, धन की आमद होते ही हाथ से निकल जाएगा. महिलाओं के लिए दिन किसी ना किसी रूप में लाभ ही कराएगा. सेहत स्वयं की गलती से खराब होगी.
वृष राशि
आज के दिन ऊटपटांग व्यवहार से आसपास के वातावरण में खुशी का महौल बनाएंगे, खुद को बहुत बुद्धिमान और प्रभावशाली महसूस करवाएगे. मरोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. आप अपनी पूर्व की गलतियों की समीक्षा करेंगे किसी आवश्यक कार्य को लेकर मध्यान तक व्यस्त रहेंगे, यात्रा भी हो सकती है. कार्य व्यवसाय में आज स्थिरता नहीं रहेगी फिर भी काम चलाऊं धनलाभ हो जाएगा. किसी परिचित की सहायता से आर्थिक मसले कुछ हद तक सुलझेंगे. सेहत का विशेष सावधानी रखें. संध्या का समय पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा, घर में सुख की अनुभूति होगी. आपके कृपण व्यवहार से कोई नाराज भी हो सकता है.
मिथुन राशि
आज के दिन आरंभ से ही कामना पूर्ति को लेकर उत्साहित रहेंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. दूर के रिश्तेदारों से कुछ शुभ समाचार प्राप्त होंगे. मित्रों और रिश्तेदारों से घर भरा पूरा रहेगा. सामाजिक गतिविधियों में जाने से कतराएंगे, लेकिन मन मारकर जाना ही पड़ेगा. छोटे मोटे खर्चे लगे रहेंगे लेकिन किसी की इच्छा पूर्ति के लिए बजट से बाहर खर्च करना अखरेगा. नौकरी पेशा लोगों को अचानक काम आने से परेशानी होगी, लेकिन अधिकारी वर्ग को प्रसन्न कर अपनी बात मनवा लेंगे. संध्या बाद किसी समाचार से बेचैनी रहेगी.
कर्क राशि
आज दिन के आरंभ से ही मन अकारण ही प्रसन्न रहेगा. कार्य क्षेत्र पर आज कारोबार संतोषजनक रहेगा आर्थिक रूप से सम्पन्नता आएगी, खर्च भी आज अतिरिक्त होंगे लेकिन परिजनों की खुशी के आगे बुरे नहीं लगेंगे. नौकरी वाले लोग अधिकांश कार्य बाद के लिए टालेंगे. बड़े कार्यो को मध्यान पूर्व ही निपटाने के प्रयास करें इसके बाद कार्य तो चलते रहेंगे लेकिन संतोष कम ही होगा. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की कमी खलेगी फिर भी विलम्ब नहीं होने देंगे. घरेलू वातावरण मध्यान तक ठीक रहेगा.
सिंह राशि
आज के दिन अनुकूल बना रहेगा. व्यवसाय में आशा से कम कारोबार रहेगा फिर भी धन को लेकर ज्यादा तामझाम में नहीं पड़ेंगे. खर्च अन्य दिनों की तुलना में आज अधिक रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें, आपके मुख से निकली चुभने वाली बात रंग में भंग ना डाल दें. महिलाएं कुछ समय के लिए अशान्त रहेंगी लेकिन संध्या बाद सामान्य हो जाएंगी. धन संबंधित मामलों में आज ठीक रहेगा .आनैतिक कार्य से बचकर रहें.
कन्या राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा. घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति होगी. भूमि भवन में निवेश से लाभ मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें. आपका व्यवहार रूखा रहेगा बाहर से हमदर्दी दिखाएंगे, लेकिन मन मे ईर्ष्या का भाव रखेंगे संपर्क में रहने वाले लोग आपकी भावनाओं को तुरंत समझ लेंगे. कार्य क्षेत्र पर धन की कमी अनुभव होगी मन की भड़ास किसी ना किसी पर निकलने से स्नेह संबंधों में कड़वाहट आएगी. धन की आमद परिश्रम अनुसार होगी.
तुला राशि
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे, लेकिन आज इनपर कार्य ना करें धन की आमद कहीं ना कहीं से हो जाएगी, इसके लिए ज्यादा माथा पच्ची नहीं करनी पड़ेगी. दिन भाग्योदय कारक रहेगा व्यवहार के बल पर अन्य लोगो की अपेक्षा ज्यादा फल पाने के हकदार रहेंगे आप हाथ आए काम को किसी भी प्रकार जाने नहीं देंगे. नौकरी पेशा भी लेदेकर काम पूरा करने के पक्ष में रहेंगे. मध्यान बाद भविष्य के खर्चों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने की मानसिकता रहेगी. कामना पूर्ति से महिलाएं अधिक उत्साहित रहेंगी.
वृश्चिक राशि
आज के दिन प्रातः से मध्यान तक शरीर कार्य करने के लिए तैयार नहीं रहेगा फिर भी जबरदस्ती करना पड़ेगा. व्यवसाय में कुछ लाभ की संभावना बनेगी लाभ होगा परन्तु खर्च अधिक रहने के कारण कोई आवश्यक कार्य निरस्त करना पड़ेगा. परिजनों का सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से शांति रहेगी. मित्रो का भी साथ मिलेगा. नौकरी वालो को कार्य बोझ जैसे लगेंगे. दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी. परिजनों के साथ समय बिताएंगे.
धनु राशि
आज के दिन घर में मांगलिक कार्यों होने के योग बन सकते हैं. आज अपने कार्यों को छोड़ अन्य लोगो को सलाह देंगे सार्वजनिक क्षेत्र पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, लेकिन इसमें आंशिक सफलता मिलेगी. मध्यान बाद मेहनत के अनुपात में अधिक लाभ मिलने के योग हैं, व्यवहारिकता पर अधिक ध्यान दें आपके हिस्से का लाभ कोई अन्य ना ले जाए. धन की आमद आज निश्चित नहीं रहेगी, फिर भी खर्च अनुसार हो जाएगी. धार्मिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी लेकिन व्यस्तता के चलते ज्यादा समय नहीं दे सकेंगे.
मकर राशि
आज के दिन घर में परिवार मे सुख शांति का वातावरण रहेगा. घर में सभी सदस्य आनंदपूर्वक रहेंगे. घर के बुजुर्ग का स्वस्थ का ध्यान रखें. कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों की कमी रहेगी ज्यादा काम ना बढ़ाएं, कम में ही संतोष करें अन्यथा बेवजह की मुसीबत बनेगी. धन लाभ भाग दौड़ के बाद खर्च लायक हो जाएगा. सामाजिक कार्यों में भी रुचि लेंगे इसके कारण अपने कार्यों में भी बदलाव करना पड़ेगा. पारिवारिक वातावरण में स्वार्थसिद्धि की भावना अधिक रहेगी. मौसम जनित बीमारी की संभावना है.
कुंभ राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा. कार्य व्यवसाय से लाभ अवश्य होगा लेकिन जब संभावना नहीं रहेगी तब होने पर आश्चर्य चकित होंगे. मध्यान बाद आलस्य बढे़गा आवश्यक कार्यों को भी टालने के प्रयास करेंगे, लेकिन घरेलू कार्य समय पर पूरा करें अन्यथा कलह हो सकती है. व्यवसायी वर्ग उन्नति होने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र पर आज किसी भी प्रकार के बदलाव से बचें. पारिवारिक वातावरण परिवर्तनशील रहेगा.
मीन राशि
आज के दिन अनैतिक कार्यों से दूर रहें. कार्य व्यवसाय की स्थिति सामान्य रहेगी, आकस्मिक खर्च बढ़ने के कारण थोड़ी चिंता होगी, फिर भी किसी खास व्यक्ति के लिए बजट से बाहर खर्च करने से पीछे नही हटेंगे. मानसिक संतुलन बढ़िया रहेगा फिर भी परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल नहीं पाएंगे. धन की आमद निश्चित कार्यों से ही होगी. आज अकस्मात उपहार अथवा अन्य लाभ मिलने की संभावना है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
आज कैसा रहेगा आपका दिन? जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल