Akshaya Tritiya 2025: हिंदू धर्म कें अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है. इसे अबूझ मुहूर्त भी माना जाता है. इस दिन कोई भी बिना शुभ कार्य किसी भी समय किया जा सकता है. इसकी इस दिन पूरे समय का शुभ होना है, लेकिन इस बार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर खास ज्योतिषीय संयोग बन रहे हैं. पंचांग के अनुसार, 24 साल बाद अक्षय तृतीया पर अक्षय योग का निर्माण हो रहा है. यह योग इससे पहले 2001 में बना था. इस बार चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ गुरु के साथ युति बनाकर गजकेसरी योग का निर्माण कर रहे हैं. यह 3 राशियों के लिए बेहद शुभ होगा. इनके लिए सभी रास्ते खुल जाएंगे और व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति होगी...

मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया बेहद शुभ साबित होगी. इस दिन आपको उम्मीद से दोगुना धन मिलेगा. घर में सुख शांति आएगी. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. वहीं व्यापारियों के लिए भी नए अवसर मिलेंगे, जो आय वृद्धि में मदद करेंगे. अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो यह समय बहुत शुभ है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. परिवार में सुख-समृद्धि आएगी और माता-पिता, जीवनसाथी व बच्चों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. 

सिंह राशि (Singh Zodiac)

सिंह राशि के जातकों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आप इस समय में बुरी से बुरी स्थिति में फंसे होने पर भी आराम से निकल जाएंगे. जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. वहीं सरकारी नौकरी पेशा लोगों की खूब बढ़ोतरी होगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा. घर परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकता है. नए मौके मिलेंगे और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मिलना-जुलना होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

धनु राशि के जातकों के घर में धन के भंडार भरेंगे. पिछले काफी समय से चल रही स्वास्थ समस्याएं परेशानियों से राहत मिल सकती है. अगर कोई कानूनी विवाद चल रहा था तो उसमें भी आपके पक्ष में निर्णय आने के संकेत हैं. व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो सफलता मिलेगी. दुश्म भय में रहेंगे. जीवन में सफलता के द्वार खुलेंगे.
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Akshaya Tritiya 2025 date and time shubh yog and 3 zodiac signs lucky maa lakshmi blessings
Short Title
इस अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद बन रहे ऐसे दुर्लभ संयोग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshaya tritiya 2025
Date updated
Date published
Home Title

इस अक्षय तृतीया पर 24 साल बाद बन रहे ऐसे दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों पर होगी मां लक्ष्मी की कृपा

Word Count
391
Author Type
Author