हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद शुभ तिथि और त्योहार स्वरूप माना गया है. इस दिन किसी भी समय कोई भी शुभ कार्य किये जा सकते हैं. इसकी वजह इस दिन को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है. यह पवित्र दिन माता लक्ष्मी, भगवान श्री हरि विष्णु, कुबेर देव की पूजा के लिए समर्पित है. साथ ही अक्षय तृतीया पर प्रदोष काल में भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्म हुआ था. यही वजह है कि अक्षय तृतीया पर पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन खरीदारी से लेकर दान का बड़ा महत्व है. मान्यता है कि ऐसा करने से धन दौलत की बढ़ोतरी होती है. साथ ही घर में बरकत का वास होता है. 

इस बार अक्षय तृतीया की व्रत और पूजा 30 अप्रैल 2025 को की जाएगी. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी भी पैसों की कमी न हो तो अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करें. उनके मंत्रों के साथ ही आरती करें. ऐसा करने से माता रानी की कृपा प्राप्त होगी. 

अक्षय तृतीया पर इन मंत्रों का करें जाप

1. श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

धन और वैभव के लिए

2. या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी.
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी..
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी.
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती..

धन प्राप्ति के लिए

3.ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:.

..माता लक्ष्मी की आरती..

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि 
हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं दयानिधे ..
पद्मालये नमस्तुभ्यं,
नमस्तुभ्यं च सर्वदे .
सर्वभूत हितार्थाय,
वसु सृष्टिं सदा कुरुं ..
ॐ जय लक्ष्मी माता,
मैया जय लक्ष्मी माता .
तुमको निसदिन सेवत,
हर विष्णु विधाता ..
उमा, रमा, ब्रम्हाणी,
तुम ही जग माता .
सूर्य चद्रंमा ध्यावत,
नारद ऋषि गाता ..

ॐ जय लक्ष्मी माता...
दुर्गा रुप निरंजनि,
सुख-संपत्ति दाता .
जो कोई तुमको ध्याता,
ऋद्धि-सिद्धि धन पाता ..
ॐ जय लक्ष्मी माता...
तुम ही पाताल निवासनी,
तुम ही शुभदाता .
कर्म-प्रभाव-प्रकाशनी,
भव निधि की त्राता..

ॐ जय लक्ष्मी माता...
जिस घर तुम रहती हो,
ताँहि में हैं सद्‍गुण आता. 
सब सभंव हो जाता,
मन नहीं घबराता ..

ॐ जय लक्ष्मी माता...
तुम बिन यज्ञ ना होता,
वस्त्र न कोई पाता .
खान पान का वैभव,
सब तुमसे आता ..
ॐ जय लक्ष्मी माता...

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करें.)

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
akshaya tritiya 2025 puja vidhi maa lakshmi ki aarti puja vidhi mantra akshaya tritiya shubh muhurat
Short Title
अक्षय तृतीया पर जरूर करें मां लक्ष्मी की आरती
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshaya Tritiya 2025 Maa Lakshmi Aarti
Date updated
Date published
Home Title

अक्षय तृतीया पर जरूर करें मां लक्ष्मी की आरती, इसके बिना अधूरा माना जाता है इस दिन किया गया पूजा पाठ

Word Count
426
Author Type
Author