डीएनए हिदीः नवग्रहों में शुक्र सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है. इस ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति का जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. फिर, यदि शुक्र कमजोर है, तो कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. कुछ संकेतों को देखकर आप समझ जाएंगे कि शुक्र घर में कमजोर है या मजबूत है. घर के कमजोर शुक्र को कैसे मजबूत करें? ज्योतिष शास्त्र ने इन सबका मार्ग दिखाया है.
वैदिक ज्योतिष में वर्णित नौ ग्रहों में से प्रत्येक की अपनी-अपनी विशेषताएँ और गुण हैं. ग्रह उस स्वभाव और गुण के अनुसार ही फल देते हैं. नवग्रहों में शुक्र सबसे महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक है. शुक्र को सुख, धन, ऐश्वर्य, रोमांस, विलासिता, यौन जीवन का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह होता है उन्हें जीवन में हर तरह की सुख-समृद्धि मिलती है. ये जातक विलासितापूर्ण जीवन जीते हैं. यदि कोष्टी में शुक्र की स्थिति उच्च हो तो व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक कष्ट नहीं सहना पड़ता है. लेकिन कमजोर शुक्र के कारण सुख में कमी, आर्थिक तंगी देखने को मिलती है. जानिए कोष्टी में कमजोर शुक्र व्यक्ति के जीवन पर कितना प्रभाव डालेगा और मजबूत शुक्र के लक्षण क्या हैं.
यदि शुक्र कोष्टी में कमजोर हो तो जातक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
1. यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र कमजोर हो तो वह जातक भौतिक सुखों से वंचित रहता है.
2. कमजोर शुक्र के कारण जातक का झुकाव धर्म और अध्यात्म की ओर होता है. उसका मन विलासिता से संतुष्ट नहीं होता. 3. शुक्र यौन जीवन का भी कारक ग्रह है. अत: कोष्टी में शुक्र की कमजोर स्थिति के कारण जातक को यौन सुख नहीं मिल पाता है. इसके अलावा जातक विभिन्न यौन रोगों से पीड़ित रहता है. 4. यह ग्रह संतान और सुखी वैवाहिक जीवन का भी कारक है. अत: यदि शुक्र कोष्टी में कमजोर हो तो जातक वैवाहिक एवं संतान सुख से वंचित रहेगा.
यदि शुक्र कुंडली में बलवान हो तो जातक पर क्या प्रभाव पड़ता है
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के घर में शुक्र ग्रह मजबूत और सकारात्मक प्रभाव वाला होता है, वे बेहद सुंदर और आकर्षक होते हैं.
2. यदि शुक्र कोष्टी में बली हो तो व्यक्ति अत्यधिक आत्मविश्वासी होता है. ये जातक जीवन में लोकप्रियता हासिल करते हैं.
3. मजबूत शुक्र का आशीर्वाद उन जातकों को मिलता है जो अपने जीवन में प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त करते हैं.
4. आपकी राशि में शुक्र के उच्च होने का अर्थ है भौतिक सुख में वृद्धि.
5. यदि जातक को किसी भी कार्य में अचानक सफलता मिल जाए तो समझना चाहिए कि जातक का शुक्र ग्रह मजबूत है.
6. फिर, यदि किसी व्यक्ति के जीवन में सुख, आराम और सम्मान बढ़ता है, तो यह मजबूत शुक्र का संकेत देता है.
7. जिन लोगों के घर में शुक्र मजबूत होता है वे कला और मनोरंजन की दुनिया में सफल होते हैं.
कमजोर शुक्र को मजबूत करने के उपाय
1. प्रत्येक शुक्रवार को व्रत रखें. इस दिन सफेद वस्तुएं जैसे दूध, मोती, दही, चीनी, आटा, घी आदि का दान करें.
2. शुंग शुक्राय नमः या शुं शुक्राय नमः मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए. 3. प्रतिदिन सुबह गाय को रोटी खिलाएं. 4. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए कभी भी किसी स्त्री का अपमान न करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

Weak Venus cause divorce
शादी में कलह से अलगाव की आ गई है स्थिति? कमजोर शुक्र बन रहा वजह, जानें क्या करें?