Dreams Prediction: रात को गहरी नींद में पहुंचते ही सपने दिखाई देते हैं. हर किसी को कभी न कभी सपना जरूर आया होगा. इनमें कई सपने ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर व्यक्ति की घबराहट के बाद तुरंत आंख खुल जाती हैं. वहीं कुछ सपनों को देखने के बाद सुखद एहसास होता है, लेकिन जो सपने दिखते हैं. जरूरी नहीं उनका मतलब वैसा ही हो, यानि स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सभी सपनों का अर्थ अलग होता है. वैसे ही वह जीवन में आने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. यह सपने अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं. ऐसा ही एक सपना है अपने हाथों से या ​कटिंग सैलून पर बालों को काटते हुए देखना. यह सपना आने वाले समय को लेकर क्या संकेत देता है. यह शुभ होता है या अशुभ होता है. आइए जानते हैं...

सपने में बालों का कटना

अगर सपने में किसी भी महिला या पुरुष को अपने कटे हुए बाल दिखाई देते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इस सपने को शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है आपके ऊपर चढ़ा कर्ज जल्द ही उतर जाएगा. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. मन अच्छा रहेगा. 

सपने में अपने बाल काटना

जिन लोगों को सपने में खुद के बालों को खुद काटते हुए दिखता है. स्वप्न शास्त्र का अर्थ है कि ऐएसा व्यक्ति समस्याओं से घिरा है. इसका समाधान उन्हें जल्द ही मिलने वाला है. यह सपना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको समस्या से निकलने का रास्ता मिल सकता है. 

बालों का स्टाइल बदलना

कुछ लोगों को सपने में दिखता है कि वह अपने बालों को संवार रहे हैं. इसके अलावा बालों पर कलर कराने से लेकर कोई अलग स्टाइल अपना रहे हैं. यह सपना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे सपनों का अर्थ है कि व्यक्ति जो काम पूरी मेहनत से कर रहा है. जल्द ही उसे उसका फल प्राप्त होगा. 

मान सम्मान में वृद्धि 

जिन लोगों को सपने में अपने बाल सफेद होते दिखाई देते हैं तो घबराएं नहीं, स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपके द्वारा किये कामों के शुभ फल प्राप्त होंगे. इसके अलावा समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
dreams prediction Seeing hair cutting in a dream is auspicious know what indications are found in Swapna Shastra
Short Title
सपने में बालों की कटिंग कराते देखना होता है शुभ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dreams Prediction
Date updated
Date published
Home Title

सपने में बालों की कटिंग कराते देखना होता है शुभ, स्वप्न शास्त्र में जाने कैसे मिलते हैं संकेत

Word Count
408
Author Type
Author